Ayodhya News: गुजरात के पोरबंदर (Porbandar) में कथित तौर पर तिरंगे को सलामी न देने और राष्ट्रगान न गाने की नसीहत देते हुए एक मौलाना का वीडियो वायरल हुआ, जिस पर अयोध्या (Ayodhya) के जगतगुरू परमहंस आचार्य (Jagatguru Paramhans Acharya) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए पूरे देश में उत्साह और खुशियां जिसकी तैयारियां भी चल रही है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ देश विरोधी लोग और उनके षड्यंत्र भी सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा पंजीकृत होना चाहिए.
दरअसल पोरबंदर में एक मौलाना का व्हाट्सएप ग्रुप में एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गई थी, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों को तिरंगे को सलामी न देने और राष्ट्रगान नहीं गाने की हिदायत दी गई है. मौलाना के इस फरमान का कुछ मुस्लिम युवकों ने विरोध किया और कहा कि वो हिन्दुस्तानी है और राष्ट्रगान क्यों नहीं गा सकता है. आरोप है कि विरोध करने वाले युवकों को परेशान किया जाने लगा, जिससे वो इतना परेशान हो गए कि उन्होंने फिनाइल पीकर अपनी जान तक देने की कोशिश की.
जगतगुरू ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
इस घटना पर अयोध्या के जगतगुरु परम हंस आचार्य ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जगदगुरु ने कहा, पोरबंदर के मौलाना की गिरफ्तारी हुई है जो धमका रहे थे कि तिरंगे को सैल्यूट नहीं करना है और राष्ट्रगान न गाने की हिदायत दे रहे थे. उन्होंने कहा कि हिंदू जितना अपने प्रभु श्री राम के आदर्श के प्रति सम्मान रखते हैं उतना है कि तिरंगे के प्रति रखे, मुस्लिम जितना अपने पैगंबर मोहम्मद अल्लाह और कुरान के प्रति आदर-सम्मान रखते हैं उतना ही अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति रखें. ईसाई, अपने ईसा मसीह के की तरह ही तिरंगे का सम्मान करें. उन्होंने कहा कि ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करे.
ऐसे लोगों पर लगे राष्ट्रद्रोह
जगतगुरु ने कहा, एक तरफ मुसलमान कहते हैं हिंदुस्तान किसी के बाप नहीं और दूसरी तरफ तिरंगे को सैल्यूट नहीं करने और राष्ट्रगान नहीं गाने के लिए धमका रहे हैं. ये सब बंद होना चाहिए. नेशन इज फर्स्ट राष्ट्रहित सर्वोपरि है सभी लोग देश भक्त बने. जो लोग राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हैं राष्ट्र विरोधी हैं उनके ऊपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा पंजीकृत होना चाहिए.