Ayodhya News: उत्तर प्रदेश में राम की नगरी अयोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. जोकी अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. इस दौरान आए दिन भक्तों की भीड़ रामलला के दर्शन को उमड़ती नजर आ रही है. इसी बीच अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले जगतगुरु परमहंसाचार्य को अयोध्या में रामलला के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करते देखा गया.
अयोध्या में जगतगुरु परमहंसाचार्य शनिवार को राम लला के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर फूल बरसाते नजर आए. दरअसल राम जन्मभूमि मंदिर के लिए जाने वाला मार्ग जन्मभूमि पथ है, 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समय आमंत्रित अतिथि और उसके बाद श्रद्धालु इसी पथ से होकर राम लला के मंदिर तक पहुंचेंगे. ऐसे में जगतगुरु परमहंसाचार्य को इसी मार्ग पर राम लला के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं पर फूल बरसाते देखा गया.
श्रद्धालुओं के कारण साकार हुआ राम मंदिर का सपना
जगतगुरु परमहंस आचार्य के इस काम ने राम भक्तों के दिलों को जीत लिया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'आज मैंने दर्शनार्थियों पर फूल बरसाए. 22 जनवरी 2024 को उद्घाटन में आने वाले जो राम भक्त हैं, उनके लिए आज मार्ग में पुष्प बिखेर कर अयोध्या वासियों की ओर से साधु संतों की ओर से हमने स्वागत किया है. यह श्रद्धालुओं की अथक राम भक्ति और प्रयास का ही परिणाम है जो राम मंदिर का सपना साकार हुआ है.'
राम मंदिर निर्माण में सभी का सहयोग
उन्होंने आगे कहा कि 'यह किसी एक का नहीं बल्कि सभी राम भक्तों का मंदिर है. यह राम मंदिर उन सभी का है, जिनकी भगवान राम के प्रति निष्ठा है. राम मंदिर में सब लोगों का सहयोग रहा है, जितनी अपेक्षा रही उससे लाखों गुना ज्यादा लोगों ने सहयोग किया है. मेरा यह मानना है कि 22 जनवरी को भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है. राम मंदिर राष्ट्र मंदिर है यह विश्व शांति का केंद्र बनेगा. विश्व के कोने-कोने से लोग यहां आएंगे और फिर से मानवता का पाठ का परचम पूरी दुनिया में फहराया जाएगा. आज कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए हमने रामलला की प्रेरणा से कार्यक्रम समायोजित किया.'
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: मायावती ने अपने ही सांसद को क्यों दिखाया बाहर का रास्ता, BSP के फैसले के पीछे क्या रहीं वजहें