सिद्वार्थनगर, एबीपी गंगा। सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु विधानसभा में गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत करने पहुंचे डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव को भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच बताया। उन्होंने चुनाव की तुलना मैच से करते हुए विपक्षियों पर हमला करते हुए बोला कि जिस प्रकार भारत-साउथ अफ्रीका मैच में साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन के साथ हार मिली है, उसी तरह से महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना और आरपीआई की यूनिटी ही जीतेगी और विरोधियों को फॉलोऑन का सामना करना पड़ेगा।
वही आजम खान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये घड़ियाली हैं और 80 मुकदमों को वहां की जनता ने लिखवाये हैं। इसमे सरकार का कोई वास्ता नहीं है और उनको मालूम था उनका हश्र क्या होगा इसलिए आंसू गिरा कर के सहानुभूति लेना चाहते हैं लेकिन जिस तरह उन्होंने पाप किया है अब उनके पाप का घड़ा भर गया है।