Atiq Ahmed News: अतीक अहमद को फैसले के बाद यूपी की जेल में रखा गया तो कैसी होगी उसकी जिंदगी, जेल मंत्री ने बताया
Atiq Ahmed News: जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद अगर अतीक अहमद को यूपी की जेल में रखने के आदेश हुए तो कड़े इंतजाम किए जाएंगे. उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा.
Atiq Ahmed News: माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को लेकर आज प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) में फैसला आ सकता है. कोर्ट के फैसले के बाद अतीक अहमद को अगर यूपी की जेल में रखा गया तो उसके लिए खास इंतजाम किए जाएंगे, कुछ समय के अंतराल पर जेल के स्टाफ को भी बदला जाएगा ताकि वो जेल से एक बार फिर अपना नेटवर्क तैयार न कर पाए. आईए आपको बताते हैं कि अतीक को जेल में रखने की व्यवस्था क्या है, उसे किस बैरक में रखा जाएगा और उसके लिए कैसे इंतजाम किए गए हैं.
रविवार को अतीक अहमद को साबरमती से जेल से बाहर निकाला गया था, जिसके बाद सोमवार शाम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया. कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा अतीक अहमद को रात में एहसास हुआ कि जेल, जेल है. माफियाओं को कानून व्यवस्था और सरकार का भय है. यहां जेल में जाने के बाद एहसास हुआ कि जेल, जेल होती है.
24 घंटे होगी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
जेल मंत्री ने कहा कि अतीक अहमद को 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है. जो भी स्टाफ है वो बॉडीवार्न कैमरे लगाए हैं. अतीक की मुख्यालय से भी लगातार निगरानी हो रही है. मैं खुद लगातार संपर्क में हूं. थोड़ी देर पहले भी वहां के जेल अधीक्षक से मेरी बात हुई है. अतीक को अगर यहां रखना पड़ता है तो हमने पहले से तैयारी कर रखी है. हमारे पास 22 से 23 जेल ऐसी हैं जहां हाई सिक्योरिटी बैरक है. कोर्ट का जो भी फैसला आएगा उसके अनुसार हम काम करेंगे.
हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा
एक हाई सिक्योरिटी बैरक में 4 बैरक होती हैं. उनका गेट सिर्फ खाने के लिए खोल जाता है. इसमें भी सिर्फ आधे घंटे का समय दिया जाता है. दूसरा ये कि चारों बैरक को एक साथ नहीं खोला जाता. ये चारों बैरक अलग-अलग, आधे आधे घंटे के लिए खोली जाती हैं. बाकी पूरा समय वहां अपराधी सीसीटीवी की निगरान में सलाखों के अंदर ही रहते हैं. उसके अनुसार हम व्यवस्था करते हैं. नियमानुसार अधीक्षक को निर्देश है कि वह समय और स्थिति को देखते हुए मिलाई करवाएं या उसे बंद कर दे.
मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि हमने व्यवस्था की है अपराधी किसी को सेट ना कर पाए. हमने 100 बॉडीवार्न कैमरे लिए थे जो 25 जिलों में दिए गए. अतीक अहमद को जिस जेल में रखा जाएगा, वहां लगातार जेल स्टाफ बदलता रहेगा. कोई भी स्टाफ लंबे समय तक नहीं रहेगा. हमने पिछली घटनाओं से भी सबक लिया है. मैं हाल ही में चित्रकूट गया, वहां पर चीजों को समझ कर आए हैं. बारीकी से चीजों को समझने के बाद हमने प्लानिंग की है.
कोर्ट के फैसले के बाद अधिकारियों से होगी बैठक
मंत्री ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद हम अपने अधिकारियों साथ बैठेंगे. जो भी चीजें समझ में आई हैं वह उनसे साझा करेंगे और जो सुरक्षा तंत्र है उसको मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला होगा, उसका पालन किया जाएगा. हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश की जनता को अपराधियों से मुक्ति मिले. अपराध मुक्त प्रदेश हो इसके लिए हम लोग काम कर रहे हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि अतीक को फूलपुर उपचुनाव में पर्चा भरवाने के लिए बीजेपी नेता ने मदद की थी, इस पर धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि 'सच तो यह है कि सपा के ही पाले पोसे अपराधी हैं जिन्हें ठीक करने का काम हम कर रहे हैं.'