Atiq Ahmed News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसके नाम का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर जहां पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अतीक अहमद के गैंग आईएस 227 के दर्जनों गुर्गों को जेल में डाल दिया है. वहीं अभी भी अतीक अहमद गैंग के कई गुर्गे अतीक के नाम पर रंगदारी मांगने और धमकाने का खेल जारी रखे हुए हैं. ऐसे में जहां एक ओर पुलिस ने तेजी से गिरफ्तारी करते हुए अतीक गैंग के गुर्गों को जेल में भेजा है. वहीं पुलिस को आशंका है कि जेल में रहकर अतीक गैंग के मेंबर्स साजिशों का ताना-बाना बुन सकते हैं. 


फिलहाल भविष्य में अतीक गैंग के गुर्गों से किसी प्रकार के खतरे को रोकने के लिए पुलिस अब नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक के गैंग आईएस 227 के मेंबर्स की जेल बदलने पर विचार कर रही है. एक ओर जहां तेजी से हो रही गिरफ्तारी के बाद नैनी जेल में अतीक गैंग के गुर्गों की संख्या बढ़ गई है. वहीं इसे देखते हुए पुलिस की चिंता भी बढ़ रही है. पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि एक साथ एक ही जेल में रहकर अतीक गैंग के मेंबर्स साजिशों का ताना-बाना बुन सकते हैं.


गैंग को लेकर जुटाई जा रही जानकारी


हालांकि इससे पहले भी साबरमती जेल में बैठे अतीक अहमद और बरेली जेल से अशरफ ने उमेश पाल शूटआउट प्लान किया था. इसी आधार पर अतीक गैंग के मेंबर भविष्य में किसी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाएं इसके लिए गोपनीय ढंग से जानकारी भी जुटाई जा रही है. 


बदली जाएगी गुर्गों की जेल


मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि नैनी सेंट्रल जेल में अतीक गैंग से जुड़े कितने मेंबर बंद हैं. जिसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद अतीक गैंग के इन मेंबर्स को नैनी जेल से निकालकर अलग-अलग जेलों में भेजा जाएगा. हाल ही में अतीक के बेटे अली के खिलाफ बीते दो दिनों में रंगदारी मांगने के दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं.


नैनी जेल में बंद दर्जन भर गुर्गे


बता दें कि अली अहमद की वजह से ही अतीक और अशरफ हत्याकांड के आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या को प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया है. वहीं उमेश पाल शूटआउट केस के बाद लगातार अतीक अहमद गैंग के मेंबर्स नैनी सेंट्रल जेल भेजे जा रहे हैं. अतीक गैंग के करीब दर्जन भर मेंबर्स प्रयागराज की नैनी जेल में बंद हैं. इस बीच कई करीबी अलग-अलग मामले में गिरफ्तार होकर नैनी जेल पहुंचे हैं.


माफिया अतीक अहमद का वकील खान सौलत हनीफ उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा पाने के बाद नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा है. वहीं अतीक का गुर्गा दिनेश पासी भी इसी मामले में सजायाफ्ता होने के बाद नैनी जेल में बंद है. जबकि दूसरा वकील विजय मिश्रा भी उमेश पाल शूटआउट केस में साजिशकर्ता के रूप में जेल भेजा गया है. इसके अलावा आसाद कालिया, फैज भूरे, मोहम्मद आरिफ, कछौली, राहिल हसन, शानू, मोहम्मद नसरत भी नैनी सेंट्रल जेल भेजे गए हैं. अतीक गैंग का मेंबर सपा नेता जावेद उर्फ पप्पू गंजिया भी नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया है.


यह भी पढ़ेंः
Atiq Ahmed: जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज, रंगदारी और हमला करने का आरोप