Mukhtar Ansari News: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी से जुड़ी बड़ी खबर हैं. मुख्तार की मदद करने के आरोप में सुल्तानपुर जेल के जेल वीरेंद्र कुमार के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की गई है. वीरेंद्र कुमार को उनके पद से निलंबित कर दिया गया है. उन पर आरोप है कि बांदा जेल में तैनाती के दौरान वो मुख्तार अंसारी की मदद कर रहे थे, विभागीय जांच में उन पर लगे आरोप सही पाए गए है, जिसके बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.
वीरेंद्र कुमार पर आरोप हैं कि जब वो बांदा जेल में जेलर थे तो वो मुख्तार अंसारी की मदद किया करते थे और उनसे मिलने आए लोगों की सहायता करते थे और बाहर से मुख्तार के लोगों द्वारा जो सामान लाया जाता था उसे मुख्तार तक पहुंचाते थे. ये मामला सामने आने के बाद जेलर वीरेंद्र कुमार के खिलाफ डीआईजी जेल को इसकी जांच सौंपी गईं थी, इस जांच रिपोर्ट में वीरेंद्र कुमार पर लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए, जिसके बाद उन्हें जांच रिपोर्ट में दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.
इधर मुख्तार अंसारी की भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. हत्या के 22 साल पुराने में आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मुख्तार की पेशी होगी. ये मामला उसरी चट्टी कांड से जुड़ा है. जिसमें तीन लोग मारे गए हैं. उसरी चट्टी कांड में मारे गए मनोज राय के पिता ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है. इस मामले में मुख्तार समेत 5 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है. मनोज राय के पिता ने मुख्तार पर अपने बेटे को लेकर जा कर उसकी हत्या का आरोप लगाया है.
आपको बता दें मुख्तार अंसारी इन दिनों साल 2021 से यूपी की बांदा जेल में बंद हैं. पिछले ही महीने में वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: अतीक-अशरफ हत्याकांड का असली मास्टरमाइंड कौन? जानें- SIT ने चार्जशीट में लिखा किसका नाम