Jaiveer Singh Political Profile: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को नौ उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी कर दी. बीजेपी ने मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. अब योगी सरकार के मंत्री के कंधों पर यादव परिवार के गढ़ में बीजेपी की साख बचाने की चुनौती होगी.
दरअसल, जयवीर सिंह ठाकुर मौजूदा वक्त में मैनपुरी सदर विधानसभा सीट से विधायक हैं. योगी आदित्यनाथ सरकार में उनके पास अभी पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी है. उन्होंने इस सीट पर बीते विधानसभा चुनाव में लगातार दो बार सपा के विधायक रहे राजकुमार उर्फ राजू यादव को हराकर चुनाव जीता था.
तोड़ा सपा का गढ़
राजू यादव 2012 और 2017 में लगातार दो बार चुनाव जीत कर विधायक बने थे. लेकिन वह जीत की हैट्रिक नहीं लगा सके और 2022 के चुनाव में उन्हें जयवीर सिंह ने 6,766 वोट के अंतर से चुनाव हराया था. अब उनके कंधों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और नेताजी की राजनीति विरासत को आगे बढ़ा रहीं डिंपल यादव को हराने की जिम्मेदारी होगी.
मंत्री जयवीर सिंह फिरोजाबाद के ककहरा गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने इसी गांव से ग्राम प्रधानी का चुनाव जीतकर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत की थी. इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए और 2002 में मैनपुरी की घिरोर सीट से विधायक का चुनाव जीते थे. इसके बाद फिर वह 2007 के विधानसभा चुनाव में फिर से घिरोर से विधानसभा पहुंचे थे.
जयवीर सिंह 2003 से 2006 तक यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार के तौर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग देखते रहे. जब वह दूसरी बार विधायक बने तो मायावती की सरकार में सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी बतौर राज्य मंत्री संभाली थी. इसके बाद वह बीजेपी में आ गए थे और पार्टी ने उन्हें 2022 में विधानसभा का टिकट दिया था.
परिवार का दबदबा
बीते निकाय चुनाव के दौरान जयवीर सिंह के इलाके में बीजेपी की धाक नजर आई है. पार्टी ने सपा के इस 30 साल पुराने गढ़ में जिला पंचायत सीट पर जीत दर्ज की है. जबकि 9 ब्लॉक में से सात ब्लॉक प्रमुख भी बीजेपी के हैं. वहीं जयवीर सिंह की पत्नी रीता सिंह भी जिला सहकारी बैंक की अध्यक्ष रह चुकी हैं.
उनके दो बेटे हैं, बड़े बेटे अतुल सिंह अभी मौजूदा वक्त में फिरोजाबाद जिला सहकारी बैंक का अध्यक्ष हैं. अतुल सिंह की पत्नी अमृता सिंह मौजूदा वक्त में ब्लॉक प्रमुख हैं. जबकि दूसरे बेटे सुमित प्रताप सिंह परिवार का व्यवसाय देखते हैं. उनकी पत्नी हर्षिता सुमित प्रताप सिंह अभी वर्तमान में फिरोजाबाद की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.
ऐसे में देखा जाए तो बीते सालों में जयवीर सिंह ने मैनपुरी में सपा के किले को ध्वस्त करने के बाद साथ ही परिवार के वर्चस्व को बढ़ाया है. पूरा परिवार इस वक्त मैनपुरी की राजनीति में छाया हुआ है. ऐसे में डिंपल यादव के खिलाफ जयवीर सिंह को परिवार को पूरा साथ मिलेगा. वहीं डिंपल यादव के लिए ये दोहरी चुनौती होगी.