UP News: यूपी सरकार की इस योजना से महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिल रहा रोजगार
Har Ghar Jal Yojana: उत्तर प्रदेश में कुल एक लाख 16 हजार से अधिक ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को पंप ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इनकी तैनाती अपने ही गांव में की जा रही है.
![UP News: यूपी सरकार की इस योजना से महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिल रहा रोजगार Jal Jeevan Mission More than one lakh UP women and youth trained as pump operators For Water Supply Under Har Ghar Jal Yojana UP News: यूपी सरकार की इस योजना से महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिल रहा रोजगार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/07/38ba257f562cb10c67c89672dfb03eb81691413429585367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Water Supply: उत्तर प्रदेश में घूंघट और पर्दों में रहने वाली ग्रामीण महिलाएं अब घरों से निकलकर गांव में पानी की सप्लाई की जिम्मेदारी संभाल रहीं हैं. जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) की हर घर जल योजना (Har Ghar Jal Yojana) ने चहारदीवारी में रहने वाली इन ग्रामीण महिलाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. ग्रामीण महिलाएं पम्प हाउस से सुबह और शाम घर-घर तक पानी पहुंचाने का जरिया बनी हैं. आज ये अपने ही गांव में पानी की सप्लाई देने का कार्य सुनिश्चित कर रही हैं.
जल जीवन मिशन के तहत नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग प्रदेश में सैकड़ों महिलाओं को प्रशिक्षित कर रहा है. ग्रामीण महिलाओं को पंप ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इनमें से कई महिलाओं ने तो पंप ऑपरेटर के रूप में अलग-अलग जिलों में पानी की सप्लाई का मोर्चा भी संभाल लिया है.
एक लाख से ज्यादा महिलाओं-युवाओं को दिया गया प्रशिक्षण
यूपी में कुल एक लाख 16 हजार से अधिक ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को पंप ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इसमें महिलाओं की भागीदारी को मजबूत करने के लिए हर ग्राम पंचायत में महिलाओं को भी पंप ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इनकी तैनाती अपने ही गांव में की जा रही है. महिलाएं पंप ऑपरेटर का प्रशिक्षण लेकर निश्चित आय प्राप्त करेंगी.
इन महिला पंप ऑपरेटर का कार्य गांव में पानी की सप्लाई अच्छी तरह से देना, वोल्टेज मीटर, एम्पेयर मीटर लाइट, फिल्टर, मोटर पंप के रख-रखाव का उचित ध्यान रखना है. नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के निर्देश पर योजना के तहत राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत से 2 लोगों को पंप ऑपरेटर कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
प्रशिक्षुओं को मिल रही निशुल्क पंप ऑपरेटर टूल किट
विभाग की ओर से प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को एक विशेष पंप ऑपरेटर टूल किट निशुल्क दी जा रही है. इसमें 300 एमएम का पाइप,130 एमएम का वॉयर कटर, 200 एमएम का पिलर, 100 एमएम का स्क्रू ड्राइवर टू इन वन, विंच सेट और टेस्टर है.
अयोध्या के नागपाली की रहने वाली नीलम ने बताया कि एक साल पहले मुझे जल जीवन मिशन के तहत पंप ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद मुझे अपने ही गांव में रोजगार का अवसर मिला है. इस मिशन से न सिर्फ मेरे घर में नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचा है बल्कि मुझ जैसी तमाम महिलाओं को रोजगार भी मिला है.
'पानी से जुड़ी बरसों की समस्या का हुआ अंत'
वहीं उर्मिला यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से ग्रामीण परिवारों के घरों में स्वच्छ पेयजल की धार पहुंचने से महिलाओं की पानी से जुड़ी बरसों की समस्या का अंत हुआ है. इस योजना ने महिलाओं के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डाला है. इसके तहत पंप ऑपरेटर का प्रशिक्षण मुझे मिला है, जिससे आज आर्थिक तौर पर भी मैं सशक्त हुईं हूं.
वहीं यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि योगी सरकार की ओर से गांव-गांव में तैनात महिला पंप ऑपरेटर राज्य में नारी सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण हैं. जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए महिलाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर सृजित हुए हैं. महिला पंप ऑपरेटर्स गांव की दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: क्या बीजेपी में शामिल होंगी पूजा पाल? सपा विधायक ने कर दिया फाइनल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)