नई दिल्ली, भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि सरकार हर घर में पाइप के जरिये पानी पहुंचाने के लिये जल जीवन मिशन शुरू करेगी और आने वाले साल में 3.5 लाख करोड़ रुपये के खर्च का संकल्प जताया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि देश में आधे परिवार को पाइप के जरिये पानी नहीं मिल रहा।


उन्होंने कहा, 'मैं लाल किले की प्राचीर से यह घोषणा करना चाहता हूं कि हर घर में पीने का पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हम जल जीवन मिशन के साथ आगे बढ़ेंगे। केंद्र और राज्य साथ मिलकर इस दिशा में काम करेंगे। 3.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये जाएंगे।' मोदी ने आगे कहा कि हमें जल संरक्षण प्रयासों में अधिक तेजी लानी होगी।


संपत्ति सृजित करने वालों को संदेह से नहीं देखें: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि संपत्ति सृजित करने वालों को संदेह की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए, वे देश की पूंजी हैं, उनका सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा, 'संपत्ति सृजित करने वालों को कभी भी संदेह की नजर से नहीं देखे। जब सम्पत्ति सृजित होगी तभी संपत्ति का वितरण हो सकता है।' मोदी ने कहा, 'संपत्ति सृजन बहुत जरूरी है। जो देश में संपत्ति सृजित कर रहे हैं, वे भारत की पूंजी और हम उसका सम्मान करते हैं।' एक साल में यह तीसरा मौका है जब मोदी कारपोरेट इंडिया के पक्ष में खुल कर खड़े दिखे।


इससे पहले पिछले साल जुलाई में मोदी ने कहा था कि वह उद्योगपतियों के साथ खड़े होने में नहीं डरते क्योंकि उनका मन बिल्कुल साफ है। उन्होंने कहा था कि उद्योगपतियों ने भी देश के विकास में योगदान दिया है।