Bareilly Crime News: बरेली (Bareilly) के जल निगम कार्यालय में तैनात कर्मचारी का खून से लथपथ शव (Dead Body) मिलने से सनसनी फैल गई. कर्मचारी का शव जल निगम के कार्यालय (Office) में ही मिला. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि जल निगम के अधिकारी आत्महत्या (Suicide) बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गुलाबराय दिव्यांग थे
जल निगम के कर्मचारी गुलाबराय अब इस दुनिया में नहीं रहे. परिजनों के मुताबिक किसी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. उनका शव प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर कालोनी स्थित जल निगम के कार्यालय में खून से लथपथ हालत में मिला. गुलाबराय दोनों पैरों से दिव्यांग थे और उनके आर्टिफिशियल पैर लगे हुए थे. उनकी मौत की खबर लगते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
पहली नजर में हत्या का मामला
जिस कमरे में गुलाबराय का शव मिला है. वहां पर कुछ कागजात बिखरे हुए पड़े थे. इसके अलावा गुलाबराय की शर्ट के बटन भी टूटे हुए थे. इससे ये साफ होता है कि ये आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है. एक और बात सामने आई है कि, गुलाबराय सीधे हाथ से ही सब काम करते थे लेकिन गोली उनकी बाई कनपटी पर लगी हुई है. इसके अलावा बताया ये भी जा रहा है कि, एक तमंचा मिला है, लेकिन वो शव से काफी दूर कोने में मिला. वहीं, गुलाबराय की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद जल निगम के अधिशासी अभियंता इंजीनियर संजय कुमार का कहना है कि, गुलाबराय ने गोली मारकर आत्महत्या की है.
फिलहाल गुलाबराय के शव को देखकर ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि उनकी हत्या की गई है. अब देखना ये होगा कि, पुलिस कब तक इस रहस्य से पर्दा उठाती है.
ये भी पढ़ें.