Tehri News: टिहरी (Tehri) लंबे समय से पेयजल (Drinking Water) बिल का भुगतान न करने वालों की अब खैर नहीं है. जल संस्थान नई टिहरी ने पहले चरण में व्यावसायिक उपभोक्ताओं और सरकारी विभागों को वसूली का नोटिस जारी किया है. शहर के 86 व्यावसायिक उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग ने आरसी जारी की है. वर्तमान में इन उपभोक्ताओं पर करीब 1.11 करोड़ और करीब 1.70 करोड़ रुपये बकाया चल रहा है. 15 मार्च तक बिल जमा न करने पर विभाग कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू करेगा.

जिला मुख्यालय नई टिहरी में व्यावसायिक उपभोक्ता और सैकड़ों सरकारी विभाग जल संस्थान को पेयजल शुल्क का भुगतान नहीं कर रहे हैं. यह अभी तक करीब 4 करोड़ रुपये का पानी पी चुके हैं, लेकिन बिल देने के लिए कई बहाने बना रहे हैं. सरकारी विभाग जहां इस मद में धनराशि न होने का रोना रहे हैं, वहीं व्यावसायिक उपभोक्ता टिहरी बांध से विस्थापित और प्रभावित होना बता कर इतिश्री कर रहे हैं. जल संस्थान के टॉप-10 व्यावसायिक बकाएदारों में होटल गौरव पैलेस 4.85 लाख , राजधानी पैलेस पर 4.81 लाख, जामा मस्जिद पर 4.36 लाख, भरत मंगलम पर 3.93 लाख, डीएस कंडारी 3.86 लाख, सनराइज होटल 3.58 लाख, आंचल डेरी 3.45 लाख, अनामिका होटल 3.40 लाख, अध्यक्ष मस्जिद 9बी 3.06 लाख और हिमालयन रेजीडेंस पर 2.46 लाख का बकाया चल रहा है.


इन संस्थानों पर भी चल रहा है बकाया
इसी तरह सरकारी विभागों में पीजी कॉलेज नई टिहरी, आईटीआई नई टिहरी, संस्कृत महाविद्यालय, राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज, नगर पालिका पर लाखों रुपये का जलकर बकाया चल रहा है. जलकर वसूल न करने पर जल संस्थान को शासन ने भी फटकार मिल रही है. वित्तीय वर्ष में विभाग ने बड़े बकाएदारों के खिलाफ वसूली का मोर्चा खोल दिया है. ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल ने बताया कि विभाग ने करीब 86 व्यावसायिक उपभोक्ताओं को लंबे समय से पेयजल शुल्क का भुगतान न करने पर नोटिस जारी किया है. 15 मार्च के बाद संयोजन काटने की कार्रवाई की जाएगी. मुख्यालय और शासन ने अवशेष वसूली के निर्देश दिए हैं.


ये भी पढ़ें -


Pilibhit News: हिंदू किशोरी से शादी करने मुस्लिम युवक पहुंचा था कोर्ट, खुलासा होते ही लोगों ने किया बुरा हाल