Dr Mahendra Singh in Gonda: गोंडा (Gonda) में इन दिनों घाघरा और सरयू नदी (Saryu River) खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इन नदियों के बढ़े जलस्तर की वजह से जिले की 2 तहसीलों में बाढ़ (Flood) का खतरा मंडरा रहा है. इतना ही नहीं तरबगंज तहसील क्षेत्र के नवाबगंज में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के जल शक्ति एवं सिंचाई मंत्री डॉ महेंद्र सिंह (Dr Mahendra Singh) ने आज गोंडा जिले का हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey) किया. मंत्री ने बाढ़ के हालात देखें और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्देश भी दिए. जल शक्ति मंत्री ने साफ कर दिया है कि पूरे प्रदेश में कहीं भी बाढ़ के कारण हालात विकराल नहीं हैं, स्थिति नियंत्रण में है. मंत्री ने कहा कि लगातार जिले के अधिकारी बाढ़ क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए हैं. 


विरोधियों पर किया प्रहार 
मीडिया से बात करते हुए जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के उस बयान पर प्रतिक्रिया भी दी जिसमें उन्होंने राम मंदिर के चंदे पर सवाल उठाया था.  डॉ महेंद्र सिंह ने जबाब देते हुए कहा कि राम मंदिर करोड़ो लोगों की आस्था का केंद्र है पूरे देश ही नहीं विदेश में भी राम मंदिर बनने से खुशी है. सवाल उठाने वालों को जल्द ही जवाब मिलेगा. मंत्री ने प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला करते हुए कि किसी को राम मंदिर से परेशानी नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस और कांग्रेस की नीतियों को पूरा देश जनता है. ट्विटर पर चिड़िया उड़ाने से काम नहीं चलेगा, जमीन पर काम करना पड़ता है. 


मंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
प्रदेश में लगातार बारिश के नदियां उफान पर हैं, जिसके चले यूपी के 7 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह सीएम योगी के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने गोंडा जिले में बाढ़ प्रभावित तरबगंज और करनैलगंज तहसील का हवाई सर्वेक्षण किया. बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर राहत और बचाव के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक के बाद मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि पूरा प्रदेश बाढ़ से सुरक्षित है. सरकार प्रभावित इलाकों को बचाने का कार्य कर रही है. प्रशासनिक, सिंचाई और आपदा प्रबंधन लगातार सक्रिय है, राहत और बचाव का कार्य जारी है.  



ये भी पढ़ें:  


UP Election: बीजेपी पर बरसे ओमप्रकाश राजभर, बोले- हमारी सरकार में होंगे 5 सीएम, 20 डिप्टी सीएम


Primary Schools Reopening: कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खुलेंगे स्कूल, लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई