Kanpur News: बीजेपी की कमल नौका यात्रा में शामिल हुए जल शक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह, यूपी चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा
Kanpur News: कानपुर में बीजेपी की कमल नौका यात्रा निकाली गई. अटल घाट से गोला घाट तक निकाली गई यात्रा में जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने भी शिरकत की.
Kanpur News: कानपुर (Kanpur) में बीजेपी (BJP) की कमल नौका यात्रा निकाली गई. अटल घाट (Atal Ghat) से गोला घाट तक निकाली गई यात्रा में जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह (Dr. Mahendra Singh) ने भी शिरकत की. यात्रा का शुभारम्भ गंगा तट पर मंत्रोचारण के साथ पूजन के बाद हुआ. इस दौरान जल शक्ति मंत्री ने यूपी विधानसभा चुनाव में 350 से अधिक सीटें जीतने के दावा किया.
डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि निषाद समाज के द्वारा नौकायान किया जा रहा है. मां गंगा के प्रति समर्पण का भाव और यूपी में विकास की गंगा बहे, इसके लिए यात्रा की जा रही है. निषाद समाज ने नमामि गंगा में बहुत योगदान दिया है. आत्मनिर्भर भारत मिशन के अंतर्गत निषादों को 20 हजार करोड़ का पैकेज मत्स्य पालन और निषादों के लिए दिया, जिससे उनके जीवन में काफी परिवर्तन आया है. उन्होंने कहा कि गंगा जो अपने दो हजार 500 किलो मीटर की यात्रा तय करती हैं, उसमें साढे बारह सौ किमी की यात्रा यूपी में है. गंगा हमारे लिए अर्थ और आस्था दोनों हैं.
आर्थिक द्रष्टि से तेजी से समृद्ध हुआ है यूपी: डॉ. महेन्द्र सिंह
डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर 128 साल पुराने सीसामऊ नाले को टैप किया गया. 27 एसटीपी बन कर तैयार हैं. गंगा में ऑक्सीजन लेवल बढ़ा है. गंगा में डॉल्फिन दिखने लगी है.' उन्होंने मल्लाह और निषाद समुदाय के लिए किए गए कामों को भी गिनवाया. उन्होंने कहा कि संजय निषाद और पूरा निषाद समुदाय बीजेपी के साथ है. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों का तेजी से विकास हो रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है. आर्थिक द्रष्टि से यूपी तेजी से समृद्ध हुआ है.
ये भी पढ़ें