UP Election 2022: यूपी के मंत्री महेंद्र सिंह का दावा- पश्चिमी यूपी में बीजेपी तोड़ेगी अपना ही रिकॉर्ड, 10 मार्च को चलेगा पता
UP Elections: यूपी के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने कहा है कि इसबार बीजेपी 350 के पार जाएगी और खासतौर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2017 का भी इतिहास टूटेगा.
UP Assembly Election 2022: यूपी के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने कहा है कि इसबार बीजेपी 350 के पार जाएगी और खासतौर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2017 का भी इतिहास टूटेगा क्योंकि कानून व्यवस्था और विकास के दम पर भारतीय जनता पार्टी यहां अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने जा रही है.
10 मार्च को जवाब मिल जाएगा-मंत्री
योगी के मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि विपक्ष सिर्फ शोर मचा रहा है क्योंकि उसका जनाधार खत्म हो चुका है. जनता जान चुकी है. जयंत अखिलेश के बारे में हम क्या बताएं. जनता खुद उन्हें जवाब दे रही है और वह जवाब 10 मार्च को देखने को मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि, जाट, किसान ही नहीं बल्कि सभी धर्म, सभी मजहब, सभी जात के लोग भारतीय जनता पार्टी की नीति और सरकार के विकास कार्यों से संतुष्ट हैं. इसलिए विपक्ष चिंता करे भारतीय जनता पार्टी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
कई विकास कार्य हुए-मंत्री
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे समेत तमाम विकास कार्य हुए हैं जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता विकास के पथ पर चल पड़ी. जनता विकास के पथ पर आगे बढ़ती रहे इसलिए बीजेपी को फिर जनता प्रचंड बहुमत से ला रही है .
सपा-रालोद गठबंधन चुनौती नहीं-मंत्री
जल शक्ति मंत्री ने कहा रालोद और सपा का गठबंधन बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है क्योंकि इससे पहले अखिलेश यादव ने बसपा और कांग्रेस से गठबंधन कर बीजेपी के सामने ताल ठोंकी थी लेकिन उनके गठबंधन का क्या हश्र हुआ वो सभी ने देखा. इसलिए सपा और रालोद के गठबंधन से बीजेपी को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बीजेपी अपने काम और अपनी नीतियों के दम पर जनता के बीच में जाकर वोट मांग रही है.
गुंडे माफिया कर रहे पलायन-मंत्री
मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने कहा कि पहले की सरकारों में गुंडे माफियाओं के डर से लोग पलायन करते थे लेकिन आज योगी सरकार के डर से गुंडे माफिया पलायन कर रहे हैं. शक नहीं बल्कि पूरा यकीन है कि 2022 में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से योगी जी की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है.
ये भी पढ़ें: