UP: श्रावस्ती में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया, अधिकारियों को दिए निर्देश
Shravasti News: अपने दो दिवसीय दौरे पर श्रावस्ती पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज दूसरे दिन बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने लक्ष्मणपुर कोठी के लोगों से मुलाकात की.
Swatantra Dev Singh Visit Shravasti: उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह श्रावस्ती में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मंत्री स्वतंत्र सिंह बीती रात 8 बजे श्रावस्ती के राप्ती बैराज स्थित निरीक्षण भवन पहुंचे. जहां पर उनका जिला अधिकारी कृतिका शर्मा और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने ज़ोरदार स्वागत किया दूसरे दिन राज्यमंत्री ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया.
अपने दो दिवसीय दौरे पर श्रावस्ती पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज (13 जुलाई) दूसरे दिन बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने राप्ती बैराज स्थित राप्ती नदी के किनारे बसे गांव लक्ष्मणपुर कोठी के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने अधिकारियों से संभावित बाढ़ में फंसे सभी लोगों और उनके मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश दिया. इसके बाद राज्य मंत्री ने बलरामपुर एवं श्रावस्ती के जल संसाधन सिंचाई नियंत्रक, बाढ़ नियंत्रण नमामि गंगे,जल जीवन मिशन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
लोगों को निष्पक्ष रोजगार मिल रहा
बैठक के बाद राज्यमंत्री मधवापुर घाट पहुंचे, जहां राप्ती नदी की कटान का जायजा लिया और बाढ़ नियंत्रण अधिकारियों को कटान से निपटने का निर्देश भी दिया. राज्य मंत्री इसके बाद हुसैनपुर खुरूरी गांव पहुंचे जहां पर जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना को बताते हुए कहा कि योगी मोदी सरकार में हर घर तक तमाम सुविधाएं और योजनाएं पहुंचा रही है. आज लोगों को निष्पक्ष रोजगार मिल रहा है. सपा की सरकार में लोगों की लिस्ट मंत्रियों के पास पहुंची थी. हमारी सरकार गरीबों की सेवा करने के लिए बनती है. सपा बसपा कांग्रेस की तरह देश को लूटने के लिए नहीं, हम वंशवाद की पार्टी नहीं है. हम जातिवाद की पार्टी नहीं है.
सपा बसपा और कांग्रेस के दौर में होते थे भ्रष्टाचारी
उन्होंने कहा कि हम सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं. श्रीनगर में पहले बम फेंके जाते थे, वह भी बंद हो गए. लोग पत्थर फेंकते थे. वह भी बंद हो गए. अब वहां के लोग सेना में भर्ती होते हैं. अब वहां के मुस्लिम और कश्मीरी पंडित आईएएस और पीसीएस और डॉक्टर बनते हैं. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह ने कहा कि हम बाढ़ से निपटने के लिए डेढ़ सौ परियोजनाएं चला रहे हैं लोगों को जागरूक कर रहे हैं. सभी बाढ़ पीड़ित जिलों में भ्रमण किया जा रहा है. अखिलेश यादव के 1 दिन में करोड़ों वृक्षारोपण को बताया था. भ्रष्ट रोपण का जवाब देते हुए राज्य मंत्री ने कहा की सपा बसपा और कांग्रेस के दौर में लोग पैर के अंगूठे से लगाकर सिर तक होते थे भ्रष्टाचारी.
ये भी पढ़ें: UP: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में चार्जशीट दाखिल, करीब 2000 पन्नों की केस डायरी