Jalaun News: योगी सरकार 2.0 माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर फुल फॉर्म में है. पुलिस प्रशासन भी एक्शन में है. राज्य में गैंगस्टर, शराब माफिया और अपराधियों पर लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है. आलम ये हैं कि प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में दहशत फैल चुकी है. जालौन (Jalaun) में भी अपराधियों पर प्रशासनिक कार्रवाई जारी है. आज यहां के कोटरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शातिर अपराधी और गैंगस्टर रामकरन राजपूत की 2 करोड़ 25 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की है. कुर्की की ये कार्रवाई जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेश पर कोटरा थाना पुलिस ने की. 

 

गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की प्रॉपर्टी जब्त

जालौन में अपराधियों पर हो रही लगातार कार्रवाई से अपराधियों में दहशत है. जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र में एक जुआ और सट्टे में लिप्त गैंगस्टर रामकरन राजपूत के खिलाफ बड़ा एक्शन देखने को मिला. यहां जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने गैंगस्टर रामकरण की जुआ और सट्टा से अर्जित 2 करोड़ 25 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की है. इस कुर्की में गैंगस्टर का मकान भी शामिल है. गैंगस्टर रामकरण राजपूत के खिलाफ के जालौन के अलग अलग थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.


 

आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत
एसपी जालौन रवि कुमार ने बताया की कोटरा थाना क्षेत्र में गैंगस्टर रामकरण राजपूत पर मुकदमा पंजीकृत था. इसके खिलाफ 14 A के तहत गैंगस्टर एक्ट में कुर्की की कार्रवाई की गई है. जिसमें सवा दो करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. इनमें 4 ट्रक, एक मकान, एक कार और एक स्कूटी शामिल है. गैंगस्टर रामकरण पर अलग अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पहले से पंजीकृत है. 


ये भी पढ़ें-