Jalaun News: जालौन में मानसून की दस्तक के साथ ही प्रशासन ने बाढ़ से बचाव की तैयारी शुरू कर दी है. बीते साल यूपी के कई जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिला था. बाढ़ के कारण कई लोग बेसहारा हो गए तो कुछ लोगों को घर छोड़ सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा. लोगों को फिर से बाढ़ का सामना न करना पड़े, इसके लिए 27 बाढ़ नियंत्रण चौकियां स्थापित की गई हैं. नदी के किनारे बसे गांवों का निरीक्षण कर जालौन जनपद में बाढ़ नियंत्रण चौकियां बनाने का फैसला लिया गया. 


27 बाढ़ नियंत्रण चौकियां बनाई गईं
पिछले वर्ष की बाढ़ में जालौन के 150 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए थे. चारों तरफ सिर्फ तबाही का मंजर दिखाई दे रहा था. एनडीआरएफ की टीम और जवानों की टुकड़ी ने रेस्क्यू कर बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था. लेकिन इस बार बारिश आने से पहले ही जिला प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण की तैयारी शुरू कर दी है. जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं. चांदनी सिंह ने बताया कि जिले में 27 बाढ़ नियंत्रण चौकियां बनाई गई हैं. नदियों के किनारे बसे गांवों पर विशेष नजर रखी जा रही है. सभी विभागों को आपदा से निपटने के लिए अलर्ट रहने को कहा गया है.


Lucknow News: लखनऊ पुलिस के हाथ लगी बड़ा सफलता, रईस खान के गैंग की कोशिश नाकाम, तीन बदमाश गिरफ्तार


नावों के साथ गोताखोरों की व्यवस्था
यमुना और बेतवा नदी से सटे 157 गांवों को बाढ़ से प्रभावित होने का खतरा रहता है. जलभराव से गांवों में बने कच्चे मकानों के भी गिरने की आशंका बनी रहती है. इसलिए मानसून की दस्तक के साथ ही प्रशासन ने 27 चौकियां बनाकर बाढ़ पर नियंत्रण रखना शुरू कर दिया है. डीएम चांदनी सिंह ने बताया कि बाढ़ से बचाव के लिए जिले में 30 नावों की व्यवस्था है. इसके साथ ही गोताखोरों को भी तैनात कर दिया गया है. 


ओम प्रकाश राजभर के बेटे का बड़ा आरोप, कहा- 'दौपदी मुर्मू हमारे बीच से हैं ये बात अखिलेश को अच्छी नहीं लगी'