UP News: जालौन (Jalaun) जिले में आठ वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से बच्ची की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस डॉक्टर को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई. पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ले का है.


डॉक्टर से हिरासत में पूछताछ कर रही है पुलिस


बच्ची को अपने सामने दम तोड़ते देख माता-पिता ने चीख पुकार मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया. मृत बच्ची की मां ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है. बच्ची की मौत की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचीं और डॉक्टर को अपनी हिरासत में लेकर कोतवाली ले आए. वहीं पुलिस ने मृत बच्ची के माता-पिता के बयान भी दर्ज किए हैं. सीएमओ ने घटना की जांच लिए टीम भेजी और पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने की बात कही है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि पूरा मामला संज्ञान में है.


Gonda: गोंडा में पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली दरोगा, चौराहे पर चेकिंग शुरू कर वाहनों से करता था अवैध वसूली


वहीं, पूरे मामले में सीएमओ एनडी शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. एक बच्ची बुखार से पीड़ित होकर राजेंद्र नगर मोहल्ले में इलाज कराने आई थी. इलाज के एक घंटे बाद उसकी मौत हो गई. मौके पर टीम भेजी जा चुकी है. तथ्य सामने आते ही कार्रवाई की जाएगी. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि ये उरई कोतवाली का आज का मामला है जिसमें इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई है. वह बीमार थी. परिजनों का आरोप लगाया है. उनके द्वारा तहरीर देने पर कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें -


Banda: बांदा में अजीब बीमारी के चलते तीन बच्चों की मौत, इलाके में फैली सनसनी