Anti Romeo Squad Is Active in Jalaun: योगी 2.0 में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए एक बार फिर से एंटी रोमियो स्क्वायड फुल फॉर्म में नजर आ रही है. राह चलते लड़कियों को छेड़ने और फब्तियां कसने वाले सड़क छाप मजनुओं पर ये स्क्वायड आफत बनकर टूट रही है. यूपी के जालौन में कई जगहों पर सिविल ड्रेस में महिला कांस्टेबल तैनात हैं, जैसे ही इनकी नजर मजनुओं पर पड़ती है वो उन्हें मुर्गा बनाकर बांग देने पर मजबूर कर देती हैं.
मजनुओं पर आफत बनकर टूटा स्क्वायड
जालौन में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सीएम योगी का आदेश मिलते ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. महिला थाना प्रभारी रानी गुप्ता को एंटी रोमियो स्क्वायड का प्रभार मिलते ही पूरे शहर के हर स्कूलों के बाहर, सार्वजनिक स्थलों, मंदिरों और पार्कों में महिला कांस्टेबल सिविल ड्रेस में तैनात हैं और रास्ता चलते महिलाओं से छेड़छाड़ और छींटाकशी करने वाले सड़क छाप रोमियो की आफत बन गई हैं. साथ ही शिक्षण संस्थाओं में पढ़ रही छात्राओं को भी टोल फ्री नंबर और महिला हेल्पलाइन के बारे में बताया गया है. आज भी दर्जनों स्थानों पर सड़क छाप मजनुओं को उठक-बैठक और मुर्गा बनाकर हिदायत दी गई तो वहीं कुछ को तो जेल की हवा भी खिलाई.
पूरे जिले में तैनात एंटी रोमियो स्क्वायड
इस मामले में अपर एसपी असीम चौधरी का कहना है कि एंटी रोमियो स्क्वायड को पूरे जिले में तैनात किया गया है ताकि जनपद की हर महिला और लड़की अपने को सुरक्षित समझे और निर्भय होकर अपने कामकाज निपटा सकें. जिले के 138 पंचायत भवनों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है जो हफ्ते में 3 दिन 11 बजे से 3 बजे तक मौजूद रहेगी.
ये भी पढें-
योगी सरकार 2.0 के 100 दिन का रोडमैप तैयार, मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को दिया ये निर्देश