Jalaun News: शराब पीने को लेकर पति-पत्नी में हुई बहस, शिकायत पर पुलिस ने किया बल का प्रयोग
Uttar Pradesh News: हमीरपुर जनपद के मौहदा के रहने वाले कल्लू की पुलिस वालों ने डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से बचने के लिए युवक मिन्नतें करते रहा, लेकिन पुलिस वालों ने उसकी एक न सुनी.
![Jalaun News: शराब पीने को लेकर पति-पत्नी में हुई बहस, शिकायत पर पुलिस ने किया बल का प्रयोग Jalaun argument between husband and wife over drinking police brutally beaten on complaint UP ANN Jalaun News: शराब पीने को लेकर पति-पत्नी में हुई बहस, शिकायत पर पुलिस ने किया बल का प्रयोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/db4cb45375f22e4e6cf9029e1767befa1671287911337561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jalaun Police News: जालौन के उरई में पुलिस वालों का क्रूर और बेरहम चेहरा सामने आया है. यहां पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिस जवानों ने चौकी इंचार्ज के साथ मिलकर एक युवक की लाठी से बेरहमी से पिटाई की. पुलिस वालों की पिटाई से बचने के लिए युवक मिन्नतें करते रहा, लेकिन पुलिस वालों ने उसकी एक न सुनी. पुलिस उसे पीटते और घसीटते हुए चौकी में ले गई. पुलिस वालों द्वारा की जा रही इस पिटाई का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किया
यह मामला उरई कोतवाली क्षेत्र की बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी का है. यहां पर हमीरपुर जनपद के मौहदा के रहने वाले कल्लू की पुलिस वालों ने डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी. कल्लू की पिटाई इसलिए की जा रही थी क्योंकि वह शराब पीकर अपनी पत्नी को मायके से ससुराल लेकर जा रहा था. उसकी पत्नी से शराब पीने को लेकर बहस हो गई, जिसकी शिकायत पत्नी ने पुलिस से की.
बस स्टैंड चौकी में तैनात उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह, अपने साथ के सिपाही राहुल परमार, सिपाही दिलीप चौहान के साथ बस पर जा पहुंचे. वहां इन पुलिस वालों ने कल्लू को बस से उतारते हुए उसकी लाठी से बेरहमी से चौकी के सामने ही पिटाई शुरू कर दी. इस पिटाई का वीडियो बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस ने बेरहमी से की पिटाई
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक पुलिस वालों से रहम की गुहार लगा रहा है. वह बार-बार पुलिस वालों से छोड़ने के लिए कह रहा है, लेकिन पुलिस वालों को उस पर दया नहीं आई और उसे लाठी से पीटते रहे. इतना ही नहीं पुलिस वाले उसे घसीटते हुए चौकी के अंदर ले गए. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस घटना को बस स्टैंड स्थित चौकी के सामने ही अंजाम दिया गया.
वहीं पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि युवक बीच सड़क पर शराब पीकर हंगामा कर रहा था जिससे क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, इसीलिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा है. युवक पर शांति भंग के तहत कार्रवाई की गयी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)