Jalaun News: 'गरीब कल्याण सम्मेलन' से जुड़े जालौन के लाभार्थी, कहा- केंद्र की योजनाओं का लाभ मिला
UP News: शिमला में पीएम नरेंद्र मोदी के ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ को जालौन में वर्चुअल माध्यम से देखा गया. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये.
![Jalaun News: 'गरीब कल्याण सम्मेलन' से जुड़े जालौन के लाभार्थी, कहा- केंद्र की योजनाओं का लाभ मिला Jalaun Beneficiaries said they got the benefit of schemes of pm modi government ann Jalaun News: 'गरीब कल्याण सम्मेलन' से जुड़े जालौन के लाभार्थी, कहा- केंद्र की योजनाओं का लाभ मिला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/06e7eae58356367fe43931b0043820cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jalaun News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ को संबोधित किया. शिमला (Shimla) में आयोजित पीएम के इस कार्यक्रम का जनपद जालौन (Jalaun) में वर्चुअल माध्यम से जिले के लाभार्थियों को प्रसारण दिखाया गया. उरई स्थित राजकीय मेडिकल कालेज के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री, MSME भानुप्रताप सिंह वर्मा (Bhanu Pratap Verma) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. जिन्होंने कार्यक्रम में अंत मे विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये.
लाभार्थियों को वितरीत किए प्रमाण पत्र
दरअसल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखने व उनके संबोधन को सुनने के लिए मेडिकल कालेज के ऑडिटोरियम हॉल में सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की मौजूदगी में सभी लोगों ने पीएम के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना. इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना समेत अन्य योजनाओ से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये.
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के प्लिंथ का काम पूरा हुआ, जानिए कैसा होगा मंदिर का गर्भगृह का स्वरूप
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे गए हैं. वहीं योजना से लाभान्वित लाभार्थियों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का उन्हें लाभ मिला है. सरकार गरीबों के हित में कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)