Jalaun Accident: जालौन में दर्दनाक हादसा, गड्ढे में गिरी बारातियों से भरी बस, पांच की मौत, 17 घायल
Jalaun Bus Accident: पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज तड़के लगभग तीन बजे कुछ बारातियों को लेकर एक बस वापस मंडेला जा रही थी, माधवगढ़ के गांव गोपालपुरा के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी
![Jalaun Accident: जालौन में दर्दनाक हादसा, गड्ढे में गिरी बारातियों से भरी बस, पांच की मौत, 17 घायल Jalaun bus collided with another vehicle 5 people died and 17 injured UP News Jalaun Accident: जालौन में दर्दनाक हादसा, गड्ढे में गिरी बारातियों से भरी बस, पांच की मौत, 17 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/07/f8919202282e58f10da0212012a95c2a1683432010864275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jalaun Bus Accident: उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के माधवगढ़ क्षेत्र में रविवार तड़के बारातियों को ले जा रही एक बस के किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने और सड़क किनारे खड्ड में जा गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई तथा 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि शनिवार छह मई को रेडर थाना क्षेत्र के मंडेला गांव से एक बारात रामपुरा इलाके के दुतावली आई थी.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज तड़के लगभग तीन बजे कुछ बारातियों को लेकर एक बस वापस मंडेला जा रही थी, बस माधवगढ़ के गांव गोपालपुरा के पास पहुंची थी कि तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह एक गहरे गड्ढे में जा गिरी. उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस में सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
राहगीरों की सूचना पर माधवगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को रामपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने कुलदीप (36), रघुनंदन (46), सिरोभान (65), करण सिंह (34) और विकास (32) को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे में घायल 17 अन्य लोगों को उरई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)