जालौन. यूपी दिवस के मौके पर प्रदेशभर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के तहत युवाओं के लिए मार्गदर्शन करियर कोचिंग की शुरुआत भी की जाएगी. इसमें जालौन के करियर प्रोग्राम को मॉडल बनाया गया है. जालौन करियर मॉडल को 24 जनवरी से लागू कर दिया गया है.


बतादें कि जालौन में सितंबर 2017 में जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर ने जिले की कमान संभाली थी. उसके बाद उन्होंने 2018 में गरीब वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए जालौन करियर प्रोग्राम शुरू किया था. जिससे गरीब वर्ग के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपने भविष्य की नींव को मजबूत कर सकें. इस प्रोग्राम को शुरू करने के लिए उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग का भी सहयोग लिया.


जिले के लिए गर्व की बात : डीएम
डीएम जालौन डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि यह जिले के लिये गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि एक बार वह स्कूलों में जाकर बच्चों की करियर काउंसलिंग कर रहे थे. उसी में एक बच्ची ने कहा कि उसे भी आगे पढ़ना है, लेकिन धन के अभाव में वह आगे नहीं पढ़ पा रही है, जिसके बाद उन्होंने शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस तरह की योजना की शुरुआत की.


इस प्रोग्राम के तहत युवा अधिकारी के साथ डीएम ने कमान संभाली. इस मॉडल को देखकर शिक्षा विभाग ने इसे मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलने के बाद 24 जनवरी से प्रदेशभर में लागू किया. वहीं, उरई के एसडीएम सत्येंद्र कुमार भी इन छात्रों को रोजाना क्लास दे रहे हैं. यहां पर सभी अधिकारी एक निर्धारित समय में एक-एक टॉपिक पढ़ाते हैं. जिससे इन मेधावी छात्रों को किसी प्रकार की कोई असुविधा पढ़ने में न हो सके.


13 छात्रों ने पास की लोअर पीसीएस की परीक्षा
छात्रों का कहना है कि खुद अधिकारी हमे पढ़ा रहे हैं यह सौभाग्य की बात है. आज के दौर में ऐसे अधिकारी बड़ी मुश्किल से मिलते हैं. निशुल्क शिक्षा लेने वाले छात्रों का यह तीसरा बैच हैं. इस करियर प्रोग्राम में पढ़ने वाले 13 मेधावी छात्र-छात्राओं द्वारा लोअर पीसीएस की परीक्षा पास की गई है. इससे पहले यहां पढ़ने वालों में से कुछ छात्रों का चयन चयन सरकारी नौकरी में हुआ है. बैच में सिर्फ 30 छात्र ही कोचिंग ले पाते हैं जिससे इस बैच को "सुपर 30" के नाम से जाना जाता है. छात्रों का चयन एक टेस्ट के आधार पर होता है.


ये भी पढ़ें:



गणतंण दिवस 2021: राजपथ पर परेड में दिखाई दी राम मंदिर की झांकी, देखें तस्वीरें


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में चूक, SIT को दिए गए जांच के आदेश- जानें पूरा मामला