Jalaun: शातिर चोर ने ज्वेलर्स की आंखों के सामने से चुराए लाखों के जेवर, CCTV में कैद
Jalaun Crime News: जालौन से चोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शातिर चोर ने दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान से लाखों के जेवरात चोरी कर लिया. पूरी घटना सीसीटीवी में लगे कैमरे में कैद हो गई है.
Jalaun News Today: उत्तर प्रदेश के जालौन में सोमवार (16 दिसंबर) को दिनदहाड़े एक ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी की वारदात हुई. शातिर चोर ने ज्वेलर्स के आंखों के सामने से बहुत ही चालाकी से लाखों रुपये के सोने जेवर चुरा लिए. इस वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर चोर आराम से फरार हो गया और ज्वेलर्स को भनक तक नहीं लगी.
दरअसल ये पूरा मामला जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के गोपालगंज सब्जी मंडी का है. जहां एक शातिर चोर ने दिनदहाड़े ज्वेलर्स की आंखों के सामने से 150 ग्राम सोने की जंजीर चुरा ली. चोरी ज्वेलर्स की दुकान पर सोने की बाली देखने आया था और पल भर में लाखों के जेवर चोरी कर फरार हो गया. इस मामले में पीड़ित ज्वेलर रामकुमार स्वर्णकार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
ज्वेलर्स की आंख के सामने चोरी
ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि शातिर चोरी ज्वेलर्स रामकुमार स्वर्णकार की गोपालगंज मंडी स्थित दुकान में ग्राहक बनकर आया था. दुकान में पीड़ित ज्वेलर्स के जरिये दिखाए जा रहे सामान को देखता है और लगातार पीड़ित का ध्यान भटकाने की कोशिश करता है.
इस दौरान शातिर चोर पीड़ित का ध्यान भटकाने में कामयाब रहा. जैसे ही रामकुमार स्वर्णकार कोई सामान उठाने के लिए पीछे मुड़ते हैं, चोर 150 ग्राम की सोने जंजीर चोरी कर लेता है. शातिर चोर मौके पर पीड़ित को कुछ रुपये भी देता है और फिर मौके से फरार हो जाता है. यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें पूरे घटनाक्रम को साफ देखा जा सकता है.
चोर की तलाश में जुटी पुलिस
अब इस मामले में पीड़ित ज्वेलर्स रामकुमार स्वर्णकार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई. इस घटना के बाद उरई कोतवाली क्षेत्र दुकानदार सकते में हैं. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने शातिर चोर को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
(जालौन से प्रवीण द्विवेदी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: कोहरे से न रुकेंगे रेल के पहिए, न होगा हादसा, भारतीय रेलवे ने यूपी के इस रूट पर शुरू की बड़ी तैयारी