Jalaun News Today: उत्तर प्रदेश के जालौन में बीते शनिवार (14 दिसंबर) को नहर की झाड़ियों में एक महिला का शव मिला था. शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई थी. इस मामले की तफ्तीश जब आगे बढ़ी तो पुलिस आरोपियों को देखकर दंग रह गई. 


इस हत्याकांड में आरोपी और कोई नहीं बल्कि मृतक महिला के सगे भाई और उसका पति है. हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक महिला के भाईयों को आला ए कत्ल के साथ हिरासत में लिया है. जबकि मृतका का पति वारदात को अंजाम देने का बाद फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.


झाड़ियों में मिला था शव
यह पूरा मामला जालौन जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां पर 13 दिसंबर को नहर की झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव मिला था. इसकी सूचना पुलिस को गांव के प्रधान ने दी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी.


जांच के बाद महिला की पहचान जालौन के मोहल्ला नारो भास्कर निवासी अमित की पत्नि ज्योति के रूप में हुई. पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए टीम का गठन किया. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी भाइयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं इसमें शामिल आरोपी पति फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है.


भाई और पति ने की हत्या
इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया तो अपने के हाथ ही खून से रंगे हुए नजर आए. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि ज्योति के सगे भाई राम प्रकाश, जितेंद्र और उसके पति अमित ने की थी. पुलिस ने राम प्रकाश और जितेंद्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक बांका, मृतका का मोबाइल और एक ऑटो बरामद किया है. पुलिस महिला के पति अमित की गिरफ्तारी में लगी हुई है. 
 
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में हत्या 
घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप वर्मा ने बताया कि 7 दिसंबर की रात को ज्योति उसके भाई राम प्रकाश, जितेंद्र और उसके पति अमित ऑटो से लेकर जा रहे थे. इसी दौरान उन लोगों ने ज्योति पर बांका से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और शव को नहर में फेंक दिया.


अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप वर्मा ने बताया कि हत्या की वजह महिला का दूसरे व्यक्ति के साथ अफेयर और उसके साथ भाग जाना था. इसी से परेशान होकर भाईयों ने जीजा के साथ मिलकर बहन की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपी राम प्रकाश के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं.


(जालौन से प्रवीण द्विवेदी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: यूपी में सरकारी राशन लेने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने लिया अहम फैसला, अब मिलेंगी ये सुविधाएं