जालौन: समाधान दिवस में डीएम ने हाथ जोड़कर नेताजी से कहा- आइए मेरी कुर्सी पर बैठिए
जालौन में समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने कुर्सी छोड़ते हुए हाथ जोड़कर नेता जी को प्रणाम किया और नेता जी से विनती करते हुए कहा कि ''आप बड़े लोग हैं हम छोटे से अधिकारी हैं मैं आपकी चरण वंदना कर रहा हूं आप आइए मेरी कुर्सी पर बैठिए.''
जालौन: माधौगढ़ तहसील में आयोजित हुए समाधान दिवस में उस समय लोग दंग रह गए जब जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर ने ग्रामीणों के साथ अपनी शिकायत लेकर अपनी राजनीति चमकाने आए नेताजी जी हेकड़ी का जवाब विनम्रता से दिया. डीएम साहब ने अपनी कुर्सी छोड़कर नेताजी से हाथ जोड़कर साष्टांग प्रणाम करने लगे. डीएम साहब के इतने विनम्र व्यवहार से लोग हतप्रभ रह गए.
डीएम बोले- आइए मेरी कुर्सी पर बैठिए मामला जालौन के माधौगढ़ तहसील के समाधान दिवस का है. जहां जिलाधिकारी जालौन डॉ मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. जहां पर जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र सिंह किसानों के साथ पानी के ओवरफ्लो समस्या से खेतों में फसल बर्बाद होने की बात को लेकर जिलाधिकारी के सामने पहुंचे. लेकिन नेताजी अपनी बात कहते रहे और जिलाधिकारी समेत किसी भी अधिकारी की बात सुनने को तैयार नहीं हुए. जिस पर जिलाधिकारी ने कुर्सी छोड़ते हुए हाथ जोड़कर नेता जी को प्रणाम किया और नेता जी से विनती करते हुए कहा कि ''आप बड़े लोग हैं हम छोटे से अधिकारी हैं मैं आपकी चरण वंदना कर रहा हूं आप आइए मेरी कुर्सी पर बैठिए.''
जांच के दिए आदेश जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में 79 शिकायतें फरियादियों की आई हैं जिस पर 10 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है. शेष शिकायतों के लिए टीमें गठित की गई हैं. जिन्हें एक हफ्ते के अंदर निस्तारित कर रिपोर्ट लगा दी जाएगी. डीएम ने किसानों की समस्याओं पर जांच के आदेश दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें: