उरई: कोरोना से तबाही के पहले जब पूरा देश ईद के त्यौहार को पूरे शान-ओ-शौकत से मनाने के सपने देख रहा हो, ऐसे में कोरोना ने इस पाक त्यौहार पर ग्रहण लगा दिया हैं जिसकों लेकर डीएम जालौन ने असहाय लोंगो की मदद करने का बीड़ा उठाया. जालौन के उरई में आज डीएम ने सभी जिलावासियों को ईद के त्योहार की शुभकामना दी और साथ ही सड़कों पर रहने वाले बेसहारा लोगो को ईदी की सौगात भी बांटी. 


ईद के त्योहार के बीच डीएम प्रियंका निरंजन ने स्टेशन रोड भगत सिंह चौराह व अन्य स्थलों पर बेसहारा व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो के बीच ईदी का वितरण किया, जिसमें उन्होंने राहत सामग्री के साथ मास्क का वितरण भी किया. इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि कोरोना वायरस संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ना अति आवश्यक है, जिसके लिए जरूरी है कि हम कम से कम लोगों के संपर्क में आए ताकि वायरस के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके. 


उन्होंने लोगों से अपील की कि इस वैश्विक महामारी के समय ईद पर्व को अपने-अपने घरों पर परिजनों के साथ शांति पूर्वक मनाए. डीएम से ईदी का सौगात पाकर अल्पसंख्यक के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला, जिसके लिए अल्पसंख्यक समुदाय ने जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया और आश्वस्त किया कि वे लॉकडाउन का अनुपालन करेंगे और मास्क का उपयोग करें व सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही अपने परिजनों के बीच ईद त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे. 


डीएम ने शुक्रवार की शाम को सड़कों पर अपना जीवन बसर करने वालों को ईदी को तोहफा देते हुए लोगों को समझाया कि जब तक लॉकडाउन हैं उसका पालन करें व अपने घरों में रहें.


जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन का कहना है कि स्टेशन रोड सहित शहर के प्रमुख चौराह पर निराश्रित व बेसहारा लोग रहते हैं. ईद के मौके पर लोगों के बीच राहत सामग्री के साथ मास्क का वितरण किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लॉकडाउन का पालन करें. इसके साथ लोगों से ईद का त्योहार अपने घरों में मनाने की अपील की गई है.