Dr Sanjay Nishad Phoolan Devi Village Visit:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. निषाद पार्टी (Nishad Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद (Dr Sanjay Nishad) पूर्व दस्यु और सांसद फूलन देवी (Phoolan Devi) के गांव पहुंचे. यहां पर उन्होंने फूलन देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और निषाद समाज के लोगों से एकजुट होने की बात कही. यूपी में निषाद समाज की 18 फीसदी हिस्सेदारी को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार उनका वोट साधने का प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद फूलन देवी के पैतृक आवास शेखपुर गुढ़ाखास पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने फूलन की मां से मुलाकात कर फूलन देवी की संपत्ति दिलवाने का भरोसा दिलाया. 


बीजेपी को देंगे समर्थन 
डॉ संजय कुमार निषाद ने ये भी कहा कि जब-जब चुनाव नजदीक आते हैं तब-तब फूलन देवी के नाम पर अन्य पार्टियां निषाद समाज को गुमराह करने का काम करतीं हैं और चुनाव के बाद भूल जाती हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के साथ होने जा रहे गठबंधन पर भी खुलकर कहा कि वो उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन देंगे और कई सीटों पर चुनाव भी लड़ेंगे. उन्होंने दिल्ली में हुई बीजेपी की बैठक को लेकर कहा कि हमने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात की है और कहा है कि जो भी पार्टी निषाद पार्टी की नाव में सवार होगी, हम उसकी नैया पार करने का काम करेंगे.


सीबीआई जांच क्यों नहीं कराई
डॉ संजय कुमार ने निषाद समाज के बिखरे पड़े वोट को रिझाने का भी काम किया. उन्होंने बताया कि फूलन को पूरे विश्व में महिलाओं के आइकन के रूप में जाना जाता है. उन्होंने जुल्म और अन्याय के खिलाफ लोगों को लड़ना सिखाया. उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव आते ही सपा, बसपा को निषादों की याद आने लगती है. फूलन देवी की हत्या जब सपा सरकार में हुई तो उन्होंने सीबीआई जांच क्यों नहीं कराई. 



ये भी पढ़ें:


Boy in CM Yogi Look: चर्चा का विषय बन गया है छोटा 'योगी आदित्यनाथ', तस्वीरों में देखें अंदाज लाजवाब


योगी आदित्यनाथ बोले- पहले दंगाइयों को संरक्षण देने की होती थी यूपी की पहचान, साढ़े चार साल में एक भी दंगा नहीं हुआ