जालौन: मामूली बात को लेकर दो पक्षो में हुआ विवाद, कुल्हाड़ी से किया गया हमला, हुई हवाई फायरिंग
जालौन में क्रिकेट मैच के दौरान एक युवक के पर्स से कुछ लोगों ने पैसे निकाल लिए जिसको लेकर युवक ने विरोध किया तो पैसे निकालने वाले लोगों से विवाद होने लगा. इसके बाद युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया.
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में मामूली बात को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक के पर कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया और कई राउंड फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के चांदनी गांव का है.
कुल्हाड़ी से किया हमला चांदनी गांव में क्रिकेट मैच के दौरान एक युवक के पर्स से कुछ लोगों ने पैसे निकाल लिए जिसको लेकर युवक ने विरोध किया तो पैसे निकालने वाले लोगो से विवाद होने लगा. तभी मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत करवा दिया. लेकिन तभी दूसरे पक्ष के लोग एक राय होकर आए और युवक के साथ मारपीट करते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. मौके पर ही कई राउंड हवाई फायरिंग करके मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कोंच पहुंचाया. पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्रिकेट मैच के दौरान हुआ विवाद वहीं, पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि कोंच कोतवाली क्षेत्र चांदनी गांब में क्रिकेट मैच के दौरान पर्स से पैसे निकालने को लेकर दो गुटों में झगड़ा हुआ था. जिसमें एक युवक घायल हुआ है, जिसको इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है. मारपीट करने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले जांच की जा रही है. अगर मौके पर फायरिंग होना पाया जाता है तो धाराएं बढ़ाई जाएंगी और लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: