UP News: यूपी के जालौन में पुलिस ने आज बड़ा खुलासा किया है. जिसमें जंगली जानवरों और उनके अंगों की तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. तस्करी करने वाले चार आरोपियों के पास से लगभग एक करोड़ 10 लाख रुपये की कीमत की 16 किलो वजन के हाथी का दांत मिले हैं. इसके साथ ही 1 लाख 24 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. आरोपियों के पास से एक कार, लोहे की आरी, 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.


करोड़ो रुपये का सामान बरामद
बता दें कि जालौन पुलिस ने आज वन्यजीवों की तस्करी करने वाले एक बड़े गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा हैं. इस गैंग में शामिल लोग अलग-अलग जिलों के बताए जा रहे हैं. यह आरोपी चोरी छुपे वन्यजीवों के अंगों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में खरीद फरोख्त करते थे. पुलिस ने इन आरोपियों  को रेढर थाना क्षेत्र के करहिया पुरा मोड़ से गिरफ्तार किया है. इसके पहले यह अभियुक्त फरार चल रहे थे. जिनके ऊपर हमीरपुर, बांदा और बनारस में मामले दर्ज थे. आरोपी के पास से एक डिजायर कार, एक लोहे की आरी, 1 करोड़ 10 लाख रुपये की कीमत के हाथी के दांत इसके अलावा 1 लाख 24 हजार रुपये  बरामद किए हैं. पुलिस द्वारा आरोपियों से पकड़े गए सामान की अंतरराष्ट्रीय कीमत करोड़ रुपये आंकी की गई है.


UP Politics: 'तिरंगे को आगे रख अतीत के काले पन्नों को छुपा रही बीजेपी', अखिलेश यादव का बड़ा आरोप


क्या कहा एसपी ने?


वहीं पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी रवि कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान चार आरोपियों को पकड़ा गया है. जिनके खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपियों के पास से लगभग 16 किलो के वजन का हाथी का दांत मिला है. इसके अलावा एक कार, लोहे की आरी, 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. यह आरोपी अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे. इनके ऊपर पहले भी मामले दर्ज थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में वन्यजीवों के अंगों की कीमत एक करोड़ के आसपास आंकी गई है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है.


Banda Boat Accident: मंत्री राकेश सचान का फतेहपुर जिला प्रशासन पर आरोप, कहा- तुरंत तलाशी अभियान से बच सकती थीं कई जानें