जालौन: सुसाइड करने का जिम ट्रेनर युवती ने बनाया वीडियो, मां को व्हाट्सएप पर बोली- 'मैं अच्छी बेटी नहीं'
स्नेहा की मां रानी ने बताया कि उसकी बेटी न्यू बेयरलेस जिम, जो उरई की इलाहाबाद बैंक के पास पीली कोठी पर बना हुआ है, उसमें काम करती थी. जिम के मालिक ने मेरी बेटी स्नेहा को गलत चीजों में फंसा लिया.
![जालौन: सुसाइड करने का जिम ट्रेनर युवती ने बनाया वीडियो, मां को व्हाट्सएप पर बोली- 'मैं अच्छी बेटी नहीं' Jalaun Gym trainer girl made Suicide video told mother on WhatsApp says I am not a good daughter ann जालौन: सुसाइड करने का जिम ट्रेनर युवती ने बनाया वीडियो, मां को व्हाट्सएप पर बोली- 'मैं अच्छी बेटी नहीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/10/b3883fa690ceb44b8e82d2d3fc685a1c1731242693173899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक जिम ट्रेनर युवती ने घर में फांसी लगा ली. मरने से पहले युवती ने अपना एक वीडियो भी बनाया है. जिसमें उसने अपने मरने की वजह बताई है. उसने अपनी मम्मी को एक मैसेज व्हाट्सएप पर भी किया, जिसमें वो खुद को एक अच्छी बेटी नहीं बता रही है. साथ ही अपने बॉयफ्रेंड को न छोड़ने की बात भी कह रही है
पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशगंज का है. युवती ने शनिवार देर शाम फांसी लगाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिवार के आरोपों के अनुसार कार्रवाई कर रही है. युवती की मां ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस ने युवती का फोन जब्त कर लिया है. युवती का बॉयफ्रेंड उसके साथ जिम में ही काम करता था.
बॉयफ्रेंड से परेशान थी युवती
युवती का नाम स्नेहा था. वो बैचलर की छात्रा थी. स्नेहा घर के पास बने एक जिम में ट्रेनर थी. फांसी लगाने का वीडियो युवती ने बनाकर पहले अपनी मां को भेजा उसके बाद, फांसी लगा ली. बताया जा रहा है, युवती अपने बॉयफ्रेंड से परेशान थी. मरने से पहले युवती ने फोन पर अपने बॉयफ्रेंड से बात भी की थी.
युवती ने मां को भेजे मैसेज में लिखा, “मम्मी सॉरी मैं एक अच्छी बेटी नहीं हूं. मैंने गलती कर दी. एक गलत इंसान से प्यार करके. मैं जा रही हूं, अपना ख्याल रखना. आप अपना ख्याल रखना. आई रियली लव हिम... बट मम्मा आप उसे कभी मत छोड़ना.
ओम प्रकाश राजभर के घर से ड्राइवर ने उड़ाए थे लाखों रुपये! मंत्री ने किया चौंकाने वाला खुलासे
ब्लैकमेल करने का आरोप
स्नेहा की मां रानी ने बताया कि उसकी बेटी न्यू बेयरलेस जिम, जो उरई की इलाहाबाद बैंक के पास पीली कोठी पर बना हुआ है, उसमें काम करती थी. जिम के मालिक और उसके साथियों ने मेरी बेटी स्नेहा को गलत चीजों में फंसा लिया. साथ ही उसका मानसिक उत्पीड़न कर ब्लैकमेल करते रहे. इतना ही नहीं उसकी बेटी को इन्हीं लोगों में से एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाया था. ये सब मिलकर मेरी बेटी को परेशान करते थे. उसका शोषण कर रहे थे. जबकि मेरी बेटी उस युवक से प्यार करती थी. इन सब की वजह से मेरी बेटी ने सुसाइड किया है.
वही मामले में सीओ सिटी उरई उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही वीडियो और चैट को भी देखा जा रहा है. युवती के मोबाइल को लिया गया है. उससे डिटेल निकाली जा रही है. जिसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
(प्रवीण द्विवेदी की रिपोर्ट)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)