Jalaun News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जालौन (Jalaun) के कोच कैलिया थाना क्षेत्र के ब्यौना राजा गांव में एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने प्रेम प्रसंग में बाधक बन रही पत्नी को पहले बेल्ट से पीटा और फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. क्रूरता की शिकार विवाहिता ने नाजुक हालत में पुलिस को बयान दिया. आरोपी पति मौके से फरार हो गया.पड़ोसियों ने पुलिस की मदद से पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी है. अब महिला के साथ एक सब इंस्पेक्टर और महिला कांस्टेबल को तैनात किया गया है. 


सर्किल के ब्यौना राजा में एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक युवक जगत सिंह उर्फ रोहित पाल ने प्रेम प्रसंग में बाधक बन रही पत्नी कौशल्या देवी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने महिला को सीएचसी कोंच में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. गांव मे चर्चा है कि आरोपी पति फोन पर बात करता था. इसके लिए पत्नी से झगड़ा होता था. जिसके बाद हैवान पति ने इस कारनामे को अंजाम दिया.


पुलिस कर रही मामले की जांच
सीओ शैलेन्द्र कुमार बाजपेई ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीड़ित महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सीएचसी से उसको झांसी रेफर कर दिया गया. झांसी में महिला के साथ एक सब इंस्पेक्टर और महिला कांस्टेबल को तैनात किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि पीड़ित महिला का मायका एमपी के भिंड जिले में हैं सूचना मिलने पर महिला के चाचा यहां पहुंच गए हैं. महिला के परिवार के तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.  


यह भी पढ़ें:-


Umesh Pal Murder: क्या बरेली जेल में रची गई उमेश पाल हत्याकांड की साजिश? अतीक अहमद के भाई अशरफ पर गहराया शक