Jalaun Latest News: यूपी के जालौन में तीन तलाक का मामला सामने आया है. दहेज़ की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की है इसकी शिक़ायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में की. वहीं उरई कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पत्नि की शिकायत पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है. यह मामला जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर तिलक नगर की रहने वाली मुस्लिम महिला ने अपने शौहर के खिलाफ दहेज़ की मांग और मारपीट को लेकर पुलिस की शिकायत की है.


उरई कोतवाली पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि मेरा पति मोहमद आशिक और ससुराल पक्ष के लोग मुझसे अतिरिक्त दहेज़ की मांग करते हैं. उसने मेरे साथ मारपीट भी की है जिसको लेकर 112 नम्बर डायल कर मदद की गुहार लगाई है. पुलिस मौके पर पहुंची और उस दौरान मुझे पति, देवर, ससुर की मारपीट से बचाया.


पीड़ित महिला का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग मेरे ऊपर समझौता करने की दबाव बना रहे हैं. ससुराल पक्ष के लोगों के कहने पर ही मेरे पति ने मुझसे तीन बार तलाक कह दिया है.


वहीं, मामले में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि उरई कोतवाली क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढ़ें:


Agra Lucknow Expressway पर बड़ा हादसा ,पर्यटकों से भरी बस कंटेनर से टकराई, 2 की मौत, कई घायल


Mathura Weather Update: मथुरा में अचानक बदला मौसम, ओलावृष्टि और बारिश से मिली राहत