Jalaun Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जालौन (Jalaun) जिले में घर के बाहर चारपाई पर सो रहे एक 43 वर्षीय अधेड़ की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. हत्या की जानकारी सुबह उस वक्त हुई जब पत्नी (Wife) खून से लथपथ पति (Husband) को देखा. इसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस (Police) को मिली तो कोतवाली पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.


गोली मारकर की हत्या 
बता दें कि, घटना एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंगुई कला गांव की है. यहा गांव के पूर्व प्रधान राम लखन का पुत्र राम सेवक अपने घर के बाहर रात में खाना खाने के बाद चारपाई पर सोया हुआ था. इसी दौरान रात में अज्ञात लोगों ने राम सेवक पर अचानक हमला बोल दिया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.


उड़े गए परिजनों के होश 
हत्या की जानकारी परिजनों को तब लगी जब सुबह अधेड़ को खून से लथपथ देखा. शव देखते ही परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनते ही आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना एट कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार दिवाकर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.


किसी से नहीं थी दुश्मनी
परिजनों ने बताया कि राम सेवक घर पर खेती करता था और ट्रक चलाता था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. रात में खाना खाने के बाद बाहर चारपाई बिछाकर सो गया था लेकिन अज्ञात लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.


जल्द होगा खुलासा
वहीं, मौके पर पहुंचे एएसपी जालौन राकेश सिंह ने बताया कि घर के बाहर सो रहे अधेड़ की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की है. पुलिस जांच में लगी है. खुलासे के लिए सीओ कोंच सहित 3 टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.



ये भी पढ़ें: 


UP Politics: RSS की तरह काम करने में जुटी कांग्रेस, पार्टी ऐसे देगी भाजपा के आरोपों का जवाब 


UP Elections 2022: मंत्री ने विरोधियों पर किए तीखे हमले किए, समझाया प्रबुद्ध वर्ग का असली मतलब