Jalaun News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जालौन (Jalaun) में प्रेम प्रसंग के चक्कर में मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही 5 वर्ष की बेटी का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को नवनिर्मित अस्पताल के पास झाड़ियों में छिपा दिया. इसके बाद परिजनों ने डायल 100 पर पुलिस को बच्ची की लापता होने की सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों और ग्रामीणों से पूछताछ की जिसके बाद पुलिस ने देर रात शव को बरामद किया और मामले का खुलासा करते हुए उसकी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. 


दरअसल, पूरा मामला माधौगढ़ थाना क्षेत्र के सिरसा दोगड़ी का है. यहां पर 4 अप्रैल की शाम को 5 साल की बच्ची की गुम होने की सूचना पुलिस को दी गई थी जिस पर स्थानीय पुलिस और एसपी जालौन घटनास्थल पर पहुंचे थे. देर रात तक पुलिस ने ग्रामीणों के साथ पूछताछ करनी शुरू की थी. कई कई पहलुओं पर जांच के बाद में पुलिस ने बच्ची के शव को नवनिर्मित अस्पताल के पास से बरामद कर लिया था और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. वहीं, घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस वारदात में शामिल मृतका की मां और उसके प्रेमी को जेल भेज दिया है.


क्या है पूरा मामला?
मृतका की मां राधा दुबे का पड़ोसी नेत्रपाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. 4 अप्रैल की शाम राधा के घर में जब कोई नहीं था तो उसी वक्त नशे की हालत में नेत्रपाल घर में घुस गया तभी राधा की 5 वर्षीय बेटी साहनी कमरे में आ गई और दोनों को एक साथ देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो प्रेम का राज खुलने के डर से राधा ने उसको पकड़ लिया और नेत्रपाल ने उसके मुंह पर हाथ रखकर दबा दिया जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई. 


दोनों ने अपना जुर्म छुपाने के लिए उसके शव को अस्पताल के पास झाड़ियों में छुपा दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए गुम होने की सूचना दर्ज करा दी. घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि 4 अप्रैल को माधौगढ़ थाना क्षेत्र में 5 साल की बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.जिस पर पुलिस ने काफी देर तक छानबीन की और उसके बाद बच्ची के शव को अस्पताल के पास से बरामद कर लिया था बाद में पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच की जिससे पता चला कि 5 वर्षीय बच्ची की मौत में उसकी बेटी और उसके प्रेमी का हाथ है.दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा जा रहा है. 


यह भी पढ़ें:- UP Politics: कौशांबी में सीएम योगी बोले- पाकिस्तान में पड़े रोटी के लाले, भारत 80 करोड़ लोगों को फ्री में दे रहा राशन