Jalaun News: यूपी के जालौन (Jalaun) में देर रात फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और भीम आर्मी में वर्चस्व को लेकर जंग छिड़ गई. इस दौरान भीम आर्मी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. भीम आर्मी के एक दर्जन कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को काबू में किया.


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि पूरा मामला जालौन के चूर्खी थाना क्षेत्र का है जहां पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान और बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर फेसबुक पर विवाद शुरू हुआ. इस दौरान समर्थक अपना पक्ष रखने लगे लेकिन मामला तूल पकड़ने लगा. थोड़ी ही देर में दर्जनों कार्यकर्ता इकट्ठा होना शुरू हो गए और बजरंग दल और भीम आर्मी के कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई और जमकर लाठी-डंडे चले, भीम आर्मी के एक दर्जन कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए. इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं भीम आर्मी का आरोप है कि पुलिस ने पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.


पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि पूरी घटना जालौन के चूर्खी थाना क्षेत्र की है जहां पर दो व्यक्ति ऋतुराज और अनिल कुमार दोनों ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की. जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची. पुलिस के संज्ञान में जैसे ही मामला आया तो कठोर धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया. पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और आगे भी कोई व्यक्ति इस तरह की भावनाएं भड़काने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:-


Mayawati ने अखिलेश यादव की टिप्पणी पर किया पलटवार, बीजेपी से मिले होने के आरोपों पर दिया ये जवाब


UP Politics: 'यूपी + बिहार, गई मोदी सरकार', सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर, खूब शेयर हो रहीं ये तस्वीरें