Jalaun News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जालौन (Jalaun) में नाबालिग के साथ तमंचे की नोक पर रेप का मामला सामने आया है. जिसके बाद दलित किशोरी ने पूरी घटना अपने पिता को बताई वहीं थाने में जब पीड़िता के पिता ने इसकी शिकायत की तो पुलिस ने पीड़िता से आरोपियों से समझौता करने का दबाव बनाया और 1 दिन बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं की. पुलिस के इस रवैये से तंग आकर पीड़िता ने जालौन पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है.


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यह पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के व्यासपुरा क्षेत्र का है जहां पर एक नाबालिग के साथ तमंचे की नोक के दम पर रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. जब पीड़िता ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो इसके बाद पिता बेटी के साथ शिकायत करने थाने पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने पहले तो मामले को समझा फिर मामले को दबाने के लिए खुद समझौते का दबाव बनाने लगे. वहीं, पीड़िता के पिता ने बताया कि बीती शाम बेटी दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गई थी इस दौरान गांव के मलखान और जीतू पहले से ही मौके पर मौजूद थे.


पुलिस कर रही मामले की जांच 
शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों ने पीड़िता को पहले आवाज देकर बुलाया. जैसे ही वो पास में गई तो अवैध तमंचा लगाकर बाड़े में ले गए और उसके कपड़े फाड़ दिए और बेटी के साथ रेप किया. इस घटना को गांव के लोगों ने देखा तो इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मुझे दी. जिसके बाद आरोपी बेटी को धमकी देते हुए वहां से भाग गए और कहा कि अगर रिपोर्ट करेंगे तो घर वालों को जान से मार देंगे. वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि जालौन कोतवाली क्षेत्र में एक रेप का मामला आया है जहां एक लड़की ने शिकायती पत्र दिया है. मामले की जांच की जा रहीं है और बयान लिए जा रहे हैं. इसके बाद कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.


ये भी पढ़ें:-


UP News: 'मुफ्त की रेवड़ी' को लेकर छिड़ी बहस के बीच ओम प्रकाश राजभर का बयान, कही ये बड़ी बात


Chandauli: रामपुर में आजम खान पर हुआ केस तो मंत्री अनिल राजभर ने ली चुटकी, कहा- 'जैसी करनी, वैसी भरनी'