Vaccination Camp in Jalaun: जालौन में चलाया जा रहा है महामेगा वैक्सीन कैम्प, बुजुर्गों को दी जा रही है बूस्टर डोज
जालौन में बड़ी संख्या में युवाओं को वैक्सीनेशन और बुजुर्गों को बूस्टर डोज को लेकर जिले में महामेगा वैक्सीन कैंप लगाया गया है.
![Vaccination Camp in Jalaun: जालौन में चलाया जा रहा है महामेगा वैक्सीन कैम्प, बुजुर्गों को दी जा रही है बूस्टर डोज Jalaun news: Mahamega Vaccine Camp is being run in Jalaun, booster dose is being given to the elderly ann Vaccination Camp in Jalaun: जालौन में चलाया जा रहा है महामेगा वैक्सीन कैम्प, बुजुर्गों को दी जा रही है बूस्टर डोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/6407deadb8c51f0f428a085b7cd4f58d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vaccination Camp in Jalaun: देश में जहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं सरकार वैक्सीनेशन को लेकर अलर्ट मोड पर है. इसी को लेकर जालौन में भारी तादाद में युवाओं को वैक्सीनेशन और बुजुर्गों को बूस्टर डोज को लेकर जिले में वृहद महामेगा कैम्प का अभियान चलाया जा रहा है. जिले में पंद्रह सौ लोगों का लक्ष्य रखा गया था भारी तादाद में लोगों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है. बता दें कि बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसी को लेकर जालौन में भारी तादाद में युवाओं को वैक्सीनेशन और बुजुर्गों को बूस्टर डोज को लेकर जिले में वृहद महामेगा कैम्प का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत लोगों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है जिले में पंद्रह सौ लोगों का लक्ष्य रखा गया था भारी तादाद में लोगों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और सुबह से अब तक भारी संख्या में लोगों ने वैक्सीनेशन करा लिया.
वैक्सीनेशन के लिए लगातार किए जा रहे हैं प्रयास
वहीं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि जनपद जालौन में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसमें हमारी 400 टीमें प्रतिदिन हम लगा रहे हैं और महा अभियान की तरह इसको ले जा रहे हैं विभिन्न प्रधानों की मीटिंग की गई है. विभिन्न ब्लॉक में नोडल अधिकारी लगाए गए हैं ताकि जिनको पहली डोज नहीं लगी है उनको प्रेरित करके पहली डोज लगवाएं. और जिनकी दूसरी डोज रह गई है उनको दूसरी डोज लगाई जाए प्रतिदिन हम 20 से 25 हजार तक का वैक्सीनेशन कर रहे हैं और अब तक जिले में कुल 1075756 पहली डोज और 624461 दूसरी डोज लग चुकी है लगभग 84 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज लगाई जा चुकी है और 49 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.
वैक्सीनेशन कराने अपील की
वहीं जिलाधिकारी ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि जिन लोगों अभी प्रथम दोष नहीं लगवाई है. वह अपनी वैक्सीनेशन कैंप में जाकर प्रथम दोष लगवा लें और जिनकी दूसरी डोज रह गई है. वह लोग तुरंत दूसरी डोज लगवा ले. क्योंकि सभी लोगों को पता है कि कोरोना के मामले पढ़ रही है तो ऐसी स्थिति में सभी लोग अपना कोविड वैक्सीनेशन करवा लें. और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. इसके साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर व हेल्थ वर्कर और 60 से ऊपर जिनकी दूसरी डोज को 9 महीने हो चुके है. वह लोग बूस्टर डोज लगवा सकते हैं इसके लिए जनपद में विभिन्न साइड्स पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है और जिलाधिकारी ने सभी लोगों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की है.
यह भी पढ़ें:
Varanasi News: NEET-UG परीक्षा के सॉल्वर गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)