Jalaun News: महिलाओं को जननी सुरक्षा प्रदान करने वाली जालौन की जिला महिला अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस लापरवाही के चलते एक प्रसूता की मौत हो गई. मौत के बाद प्रसूता के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया और दोषी स्वाथ्य कर्मियों के ऊपर कार्यवाही की मांग की. जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. वहीं डिलीवरी कराने आए महिलाओं के परिजनो ने कर्मचारियों पर रुपए मांगने की बात कही.


क्या है पूरा मामला?
यह मामला उरई मुख्यालय के जिला महिला अस्पताल का है. जहां पर डिलीवरी के दौरान एक प्रसूता की मौके पर मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. वहीं, मृतका के पति का कहना है कि जिला अस्पताल में स्टाफ द्वारा मुझसे रुपए की मांग की गई थी, मैंने रुपए भी दिए लेकिन फिर भी मुझे बदले में मौत मिली. 


महिला की हुई मौत
हालांकि, यह पहला मामला नहीं था जब किसी प्रसूता ने अस्पताल में दम तोड़ा हो. एक प्रसूता की मौत के बाद वहां रेफर करने का सिलसिला शुरू हो गया और वहीं, अलग-अलग महिला के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में डिलीवरी कराने के नाम पर 5 से 10 हजार की मांग की जाती है. अगर रूपये न दो तो रेफर कर दिया जाता है. लेकिन रुपए देने के बाद भी जिंदगी की कोई गारंटी नहीं. वहीं, जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ एनआर वर्मा ने बताया कि महिला के शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी थी जिससे झांसी अस्पताल जाने की सलाह दी गई थी. लेकिन वह जिला अस्पताल में आ गए और सुरक्षित डिलीवरी के बाद महिला की कुछ घंटे बाद हालत गंभीर हुई और उसकी मौत हो गई.


ये भी पढ़ें:-


Bijnor News: शहद बेचने के बहाने चोरी के लिए घर की करते थे रेकी, अब प्लानिंग करते गिरफ्तार, लाखों रुपये समेत तमंचा बरामद


ईद पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर छलका आजम खान का दर्द, कहा- 'वे बहुत अच्छे आदमी थे'