Jalaun News: जालौन में पब्लिक टॉयलेट पर लिखे मुगल बादशाहों के नाम, पुलिस ने शुरू की जांच
UP Crime: जालौन में कुछ अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश में अलग-अलग 7 पब्लिक टॉयलेट पर मुगलों के नाम लिखे गए हैं. पुलिस ने ममाले की जांच शुरू कर दी है.
![Jalaun News: जालौन में पब्लिक टॉयलेट पर लिखे मुगल बादशाहों के नाम, पुलिस ने शुरू की जांच Jalaun News Some Chaotic people named the public toilet in the name of Mughal Emperor ANN Jalaun News: जालौन में पब्लिक टॉयलेट पर लिखे मुगल बादशाहों के नाम, पुलिस ने शुरू की जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/23/834998957f44456cc8d51b83acbe0b12_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jalaun News: जालौन (Jalaun) में कुछ अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश में जिले में बने अलग-अलग पब्लिक टॉयलेट पर इतिहास के मुगल शासकों के नाम लिख दिए. लगभग 7 पब्लिक टॉयलेट पर मुगलों के नाम लिखे गए हैं. अराजक तत्वों ने किसी टॉयलेट का नाम औरंगजेब टॉयलेट रख दिया तो किसी टॉयलेट का नाम मुहम्मद गजनवी टॉयलेट रख दिया.
ऐसे ही कई टॉयलेटो के बाहर हुमांयू, अकबर, खिलजी आदि के नाम लिखे गए हैं. इस पूरे घटनाक्रम को रविवार रात अंजाम दिया गया है. जानकारी मिलने के बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
क्या है पूरा मामला?
सोमवार को सुबह एक कपिल नाम के यूजर ने एक टॉयलेट का फोटो अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट से शेयर किया, जिसके बाद पूरी घटना की जानकारी हुई. उसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों से ऐसी तस्वीरें सामने आने लगी. यूजर ने टॉयलेट का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, 'मुझे देखकर सकून मिला, और आपका क्या ख्याल है. नगर में नए शौचालय और पेशाब घर उपलब्ध हैं, इस्तेमाल करें.' जालौन के उरई में बने 7 शौचालय के नाम मुगल बादशाह के नाम पर रखे गए हैं.
मामले की जांच की जा रही
मामले में जालौन की पुलिस अधीक्षक जालौन ने कहा कि इस मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और उरई कोतवाल को बुलाकर मामले की जांच कराई जा रही है. जिले का सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा, जो भी जनपद का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने दी अखिलेश यादव को नसीहत, कहा- उन्हें घर से बाहर निकलकर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)