उत्तर प्रदेश के जालौन में अष्टमी के दिन कई मंदिरों में ट्रैक्टर और ट्रॉली से श्रद्धालु मंदिर के दर्शन करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान उनके साथ बच्चे भी मौजूद थे जबकि सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जो भी ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग सवारी भरने के लिए करता है उनके खिलाफ चालान करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए लेकिन फिर भी लोग अपनी जान से बेफिक्र नजर आते हैं.
पूरा मामला जालौन का है यहां पर मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग कर रहे हैं जबकि कानपुर की घटना के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली में सवारी का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. इसके अलावा सरकार ने चालान के लिए भी कहा है लेकिन फिर भी ग्रामीण इलाकों के लोग घटना होने के बावजूद इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली का सफर कर रहे हैं वहीं जिला प्रशासन ने सरकार के आदेश के बाद सख्ती की है. लेकिन फिर भी कई इलाकों में यह नजारा देखने को मिला.
जानें क्या एसपी ने क्या कहा?
वहीं एसपी रवि कुमार ने बताया कि कानपुर की घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में सवारी को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है पुलिस की तैनाती की गई है इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस को भी आदेशित कर दिया गया है कोई भी व्यक्ति सवारी को ट्रैक्टर ट्रॉली में ले जाते हुए दिखाई दे तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए इसके अलावा उसमें मौजूद सवारियों को सुरक्षित वाहन से उनके गणतव्य स्थान तक पहुंचाए फिर भी अगर कोई इस चीज से अनजान है तो उसे जागरूक करें और ना मानें तो उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई करें.
इसे भी पढ़ें:
Uttarakhand Politics: क्या कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ देंगे हरीश रावत? फेसबुक पोस्ट में दिए ये संकेत
UP News: '...तो हम किस खेत की मूली है', जब 2024 में गठबंधन के सवाल पर बोले ओपी राजभर