Bundelkhand Expressway: दिसंबर से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सफर कर सकेंगे लोग, जानें- क्या है सरकार का प्लान
Bundelkhand Expressway: मुथुकुमार सामी बी ने कहा कि दिसंबर महीने से जालौन (Jalaun) के लोगों को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (Bundelkhand Expressway) पर चलने के लिए एक लाइन खोल दी जाएगी.
Jalaun Bundelkhand Expressway: करोड़ों की लागत से बन रहे सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (Bundelkhand Expressway) की सौगात जालौन (Jalaun) के लोगों को दिसंबर (December) महीने से मिलनी शुरू हो जाएगी. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के कार्य की प्रगति देखने के लिए जालौन के नोडल अधिकारी यूपी के विशेष सचिव औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश मुथुकुमार स्वामी बी (Muthukumar Swami b) पहुंचे थे. मुथुकुमार स्वामी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए.
अधिकारियों के साथ की बैठक
बता दें कि, अपने चार दिवसीय दौरे पर जालौन पहुंचे जालौन के नोडल अधिकारी विशेष सचिव औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश मुथुकुमार स्वामी बी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया. साथ ही वहां के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जल्द से जल्द काम पूरा कराने के निर्देश दिए. मुथुकुमार स्वामी बी के साथ जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन ने बुंदेलखंड के कार्य की प्रगति देखी साथ ही एक-एक निर्माण का बारीकी से निरीक्षण किया.
दिसंबर से एक लाइन खोल दी जाएगी
निरीक्षण करने के बाद मुथुकुमार सामी बी ने कहा कि दिसंबर महीने से जालौन के लोगों को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर चलने के लिए एक लाइन खोल दी जाएगी. एक लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है और इस लाइन से जालौन के लोग लाभान्वित हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ हो रहा है. इसका लाभ लोगों को जल्द से जल्द मिलेगा और यात्रा भी सुगम हो जाएगी.
लोगों को मिलेगा लाभ
वहीं, डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और सरकार की मंशा के अनुसार दिसंबर में इसकी एक लाइन शुरू हो जाएगी. बुंदेलखंड के साथ कई राज्यों के लोगों का इस एक्सप्रेस वे का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: