Jalaun News: जालौन में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, प्रशासन ने जब्त की लाखों की संपत्ति
उत्तर प्रदेश के जालौन में पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जारी है. इस कवायद के तहत पुलिस और जिला प्रशासन ने मिलकर 21 लाख 60 हजार रुपए की संपत्ति भी जब्त की है.
Jalaun News: पूरे प्रदेश में बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में अब जालौन में जिला प्रशासन भी लगातार कार्रवाई करने में लगा हुआ है. जालौन में प्रशासन और पुलिस ने मिलकर बड़े अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के साथ 21 लाख 60 हजार रुपए की संपत्ति भी जब्त की है. यह जानकारी जालौन की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
पुलिस ने आगामी सौ दिन की रूपरेखा तैयार की है
डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी रवि कुमार ने संयुक्त रूप से बात करते हुए कहा कि जिले में शासन की मंशानुसार काम किया जा रहा हैऔर आगामी सौ दिन की रूपरेखा तय की गई है. इसके तहत पुलिस विभाग के द्वारा नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग कर लोगों से जन संवाद किया जा रहा है. साथ ही मिशन शक्ति के तहत जिले में गठित विशेष दल के द्वारा विद्यालयों सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा प्रतिदिन महिला आरक्षण को बीट वितरण कर क्षेत्र में जाकर पंचायत घरों में महिलाओं और बालिकाओं से गोष्टी कर महिला संबंधी अपराध और उनकी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है.
कई अभियुक्तों की हुई है गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत 20 आपराधिक मुकदमों में 86 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वही 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत 6 प्रकरणों में 21 लाख 60 हजार की संपत्ति जब्त की गई है, साथ ही गैंगस्टर एक्ट के 4 प्रकरणों में अभी 2, करोड़ 36 लाख की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई प्रस्तावित है. एनएसए के 7 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. साथ ही एनएसए के 3 प्रकरण प्रस्तावित हैं. उन्होंने कहा कि गुंडा एक्ट के अंतर्गत 116 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. 64 अभियुक्त जिला बदर किए गए हैं. उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार तथा 1417 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.
दोनो अधिकारियों ने कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व अब शांति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास करेगा, तो उसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें