जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की कुठौंद थाना पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकानों से सोने के गहनों की टप्पेबाजी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. राजस्थान से आया ये गिरोह जिले में काफी दिनों से सक्रिय था. गिरोह में 2 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं. गिरोह के निशाने पर ज्वेलर्स की दुकानें रहती थीं.


गायब मिले गहने
मामले का खुलासा तब हुआ जब ये गिरोह एक ज्वेलर की दुकान पर हाथ साफ करने पहुंचा था. पहले तो गिरोह के सदस्यों ने सोने के आभूषण दिखाने की बात कही और इसके बाद उन्हें खरीदने से इनकार कर दिया. कुछ ही देर में ये शातिर गिरोह दुकानदार की आंखों में धूल झोंककर वहां से फरार हो गया. दुकानदार ने जब अपने आभूषण का मिलान किया तो उसमें से सोने की अंगूठी, झुमकी और अन्य गहने गायब मिले.


पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस से की. मौके पर पहुंची पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 6 जोड़ी अंगूठी, 2 जोड़ी ब्रजवाला,1 जोड़ी झुमकी और मोबाइल फोन बरामद किया है. बरामद किए गए माल की कीमत करीब सबा दो लाख रुपये बताई जा रही है.



पहले भी कर चुके हैं चोरी
मामले को लेकर एएसपी जालौन डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि कुठौंद थाना क्षेत्र के मदारीपुर में दुकानदार ने टप्पेबाजी की सूचना पुलिस को दी थी. दुकानदार ने बताया कि 2 महिलाएं और 2 पुरुष जेवर खरीदने की बात कहकर दुकान पर आए थे लेकिन, झांसा देकर आभूषण ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुरुष और महिलाओं के पास से 6 जोड़ी अंगूठी, 2 जोड़ी ब्रजवाला, 1 जोड़ी झुमकी और मोबाइल बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इससे पहले भी वो उसी दुकान से जेवरात चुरा चुके हैं.


ये भी पढ़ें:



50 किलोमीटर ट्राई साइकिल चलाकर एएसपी से मिलने पहुंचा दिव्यांग अयाज, दोस्ती देख लोग रह गए हैरान


Uttarakhand Disaster: करीब दो हजार करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान, ऋषिगंगा वैली में बनी झील को खाली कराने पर विचार