जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बृहस्पतिवार को छापेमारी करते हुए पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए शख्स के पास से पुलिस ने अवैध तमंचे, अवैध बंदूक, देशी रिवॉलवर, कारतूस सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.


आरोपी को भेजा गया जेल
पूरा मामला डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैसारी खुर्द का है. जहां पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक घर मे संचालित हो रही अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. पुलिस ने मौके से हथियार फैक्ट्री को संचालित करने वाले शातिर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.


जारी है जांच
पूरे मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी कर असलहा फैक्ट्री पकड़ी है. हथियारों की सप्लाई पंचायत चुनाव में की जानी थी. पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, कारतूस और हथियार बनाने के सामान के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. हथियारों को कहां-कहां सप्लाई किया जाता था और किस-किस को सप्लाई किया जाना था इसकी जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:



बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मॉनिटरिंग खुद डीजी कर रहे हैं, सामने आई तस्वीरें