Jalaun Police Busted Interstate Gang: यूपी के जालौन (Jalaun) में पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें एसओजी, सर्विलांस व आटा पुलिस ने बुंदेलखंड (Bundelkhand) के जिलों में गांजा सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह (Interstate Gang) का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की टीम ने इस गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस (UP Police) ने 56 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ एक लाख रुपए और 8 मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक ये गिरोह दूसरे प्रदेश से गांजा लाकर बुंदेलखंड समेत दूसरे जिलों में सप्लाई करता था. 


पुलिस ने ऐसे किया अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़
ये पूरा मामला जालौन के आटा थाने क्षेत्र का हैं. जहां पुलिस अधीक्षक रवि कुमार (Ravi Kumar) के निर्देशन पर एसओजी, सर्विलांस व आटा पुलिस ने अभियान चलाया. इस अभियान में 7 गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. आरोपियों के पास से 56 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ एक लाख रुपये व 8 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि बीती रात 11 बजे के आसपास बेनी माधव तिवारी इंटर कॉलेज के पास कुछ संदिग्ध अपने हाथों में थैले व बोरी पकड़े हुए सड़क पार कर रहे थे. पुलिस ने जब टॉर्च की रोशनी उनके ऊपर डाली तो शक हुआ. इसके बाद ये लोग यहां से भागने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. 


Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा


इन इलाकों में करते थे गांजा सप्लाई
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कहा कि पुलिस ने गुड वर्क किया है. ये सातों आरोपी पड़ोसी राज्यों के रहने वाले हैं. आरोपियों की आपराधिक मामलों की जांच की जाएगी और पुरानी आपराधिक इतिहास को देखकर गैंग पंजीकरण और गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वो गैर प्रांतों से प्रतिबंधित गांजा लाकर बुंदेलखंड समेत दूसरे जिलों में सप्लाई किया करते थे. 


ये भी पढ़ें- 


Sitapur Crime News: सीतापुर में बेटे ने फावड़े से की बुजुर्ग पिता की हत्या, खुद ही किया पुलिस को फोन कर दी जानकारी