Jalaun Police Encounter: उत्तर प्रदेश के जालौन में यूपी पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने दोनों को ढेर कर दिया. इन पर चार दिन पहले 10 मई को ड्यूटी पर तैनात सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या करने का आरोप है, जिसके बाद हड़कंप मच गया था. इनकी पहचान कल्लू अहिरवार और रमेश के रूप में हुई है. दोनों अपराधी किस्म के रहे हैं. इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर के हाथ में भी गोली लगी है. 


बुधवार की रात इन बदमाशों ने उरई हाईवे पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या कर दी थी. ये दोनों बाइक से गुजर रहे थे, भेदजीत ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो इन्होंने उन पर फायर कर दिया. इसके बाद उन्होंने किसी भारी चीज़ से हमला कर उनकी हत्या कर दी. सिपाही भेदजीत की अटॉप्सी में उनके शरीर पर तेजधार से घाव के 25 निशान पाए गए थे. 


मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई


इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. मामले की जांच के लिए पुलिस की चार टीमें और एसटीएफ को लगाया था. स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश फैक्ट्री एरिया जा रहे है, ये वही बदमाश थे, जो भेदजीत की हत्या वाले समय भी उसी इलाके में घूम रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी की. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों ने पुलिस पर फायर कर दिया. दो गोलियां पुलिसकर्मियों को लगी लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से वो बच गए हालांकि एक पुलिसकर्मी के हाथ में गोली लगने से वो घायल हो गया. 


पुलिस एनकाउंटर में ढेर दोनों बदमाश


इन दोनों की पहचान रमेश और कल्लू अहिरवार के रूप में हुई है. दोनों उरई के ही रहने वाले हैं और उनके गांव भी एक दूसरे के अगल बगल में हैं. रमेश मजदूरी का काम करता था और कल्लू दोना पत्तल बनाता था. जहां पर इनका एनकाउंटर किया गया वो जगह इनके गांव से एक किमी की दूरी पर ही है. पुलिस के मुताबिक दोनों आपराधिक किस्म के रहे हैं. इनके क्रिमिनल रिकॉर्ड का पता लगाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- UP Nikay Results 2023: यूपी निकाय में आप की एंट्री से गदगद पार्टी, कहा- 'केजरीवाल के काम की राजनीति का समर्थन'