UP Election: चुनाव को लेकर एक्शन में जालौन पुलिस, नियम तोड़ने पर 17 हजार से ज्यादा लोगों पर की कार्रवाई
UP Elections: यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अराजकता ना हो इसको लेकर पुलिस एक्शन मोड में है. बता दें कि जालौन में तीसरे चरण में चुनाव होना है.
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अराजकता ना हो इसको लेकर पुलिस एक्शन मोड में है. जिन लोगों से गड़बड़ी की आशंका है, उनको चिह्नित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. जालौन पुलिस के द्वारा अब तक करीब 17 हजार लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है. अवैध असलहा रखने वालों और शराब बनाकर बेचने वालों पर भी इस दौरान सख्त कार्रवाई की गई है. आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि जालौन में तीसरे चरण में चुनाव होना है. लिहाजा पुलिस अभी से सुरक्षा को लेकर सतर्क है. थानावार आपराधिक छवि के लोगों की सूची बनाकर उनके 107-16 में पाबंद किया जा रहा है. खासतौर से मध्य प्रदेश की सीमा से सटे गांवों में निगाह रखी जा रही है. आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 21 अवैध असलहे, 33 जिंदा कारतूसों के साथ 21 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है.
पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी
पुलिस अधीक्षक जालौन ने बताया कि 1785 चालानी रिपोर्टो पर 107/16 की कार्रवाई अब तक की गई है. 17748 लोगों के खिलाफ चालानी रिपोर्ट भेजी गई, जिसमें 7,155 लोग पाबंद किए गए. NBW अभियान में 52 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. 5,708 लीटर अवैध शराब की बरामदगी के साथ 10 हजार लीटर लहन को नष्ट किया गया और 5 अवैध शराब कि भट्टियों को नष्ट किया गया है. जनपद में 7,547 लाइसेंसी असलहों को जमा करा लिया गया है. पोस्टर बैनरों को हटवाने के साथ साथ भय मुक्त वातावरण बनाकर निष्पक्ष मतदान के लिए माहौल तैयार किया जा रहा है. 2000 जनपद के पुलिस बल के अलावा 60 कंपनी पीएससी की माग चुनाव आयोग से की गई है.
ये भी पढ़ें-
UP Election: यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी ने की दो और उम्मीदवारों की घोषणा, जानिए- किसे मिला टिकट?
UP Election 2022: कुंडा के विधायक राजा भैया के जुड़वां बेटे चुनाव प्रचार में उतरे