जालौन: पुलिस ने सुलाझाया लूट का मामला, सात आरोपियों को किया गिरफ्तार
जालौन में पेट्रोल टैंक मैनेजर के साथ हुई लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से लूटे गए 19 लाख रुपये बरामद किया है.
Jalaun Police Solved the Robbery case: जालौन में पेट्रोल टैंक मैनेजर के साथ हुई लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से लूटे गए 19 लाख रुपए समेत तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है. मामले का मास्टरमाइंड पेट्रोल पंप का गार्ड ही निकला जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. मामले का खुलासा करने वाली टीम को अपर पुलिस महानिदेशक ने इनाम देने की घोषणा की है.
क्या है पूरी घटना
आपको बता दें कि मामला जालौन के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र का है. जहां के अंकुर फिलिंग स्टेशन पैट्रोल पंप का मैनेजर अपने कर्मचारी के साथ बाइक से बैंक में रुपए जमा करने जा रहा था. जैसे ही वह एमपी बॉर्डर के गांव गोपालपुरा के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रही एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और तमंचे के बल पर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग रहे थे कि तभी उनकी कार एक गड्ढे में फस गई थी. जिसके बाद आरोपी कार छोड़कर मौके से फरार हो गए थे. दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था. चूंकि घटना यूपी-एमपी बॉर्डर पर हुई थी. इसलिए दोनों ही राज्यो की पुलिस एलर्ट मोड़ पर थी. घटना के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने यूपी एमपी बॉर्डर के जंगलों में कॉम्बिंग शुरू की थी. जिसके बाद देर रात आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 19 लाख रुपये पुलिस ने बरामद किए हैं. साथ ही घटना में प्रयुक्त तीन तमंचे व कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस ने किया मामले का खुलासा
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अधिकतर लुटेरे एमपी के निवासी हैं. जिन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं इस घटना में पेट्रोल टैंक का गार्ड व उसका पुत्र भी शामिल था. जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर कैश निकलने की रेकी की और वारदात को अंजाम दिया. सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. वहीं सफलता हासिल करने वाली टीम अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर द्वारा इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें:
UP Election: अखिलेश यादव का तंज... तो बीजेपी को ‘चार से तीन’ टिकट मांगने वाले भी नहीं मिलेंगे
UP: स्कूल में बच्चे को उल्टा लटकाने वाले प्रिंसिपल पर कार्रवाई, केस दर्ज कर भेजा गया जेल