जालौन: जालौन में नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी रिटायर्ड कानूनगो राम बिहारी राठौर के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है. बीती 13 जनवरी को राम बिहारी राठौर के खिलाफ किशोर यौन उत्पीड़न का मामला कोंच कोतवाली में दर्ज कराया गया था. इसके बाद ही राम बिहारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस ने उसके घर से अश्लील सामग्री भी बरामद की थी. नाबालिग बच्चों से जुड़े संवदेनशील मामले में पुलिस ने गंभीरता से जांच करने के बाद ही एनएसए की करवाई की है, जिससे कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.


तीन मुकदमें दर्ज किये गये थे


अपर पुलिस अधीक्षक जालौन राकेश सिंह ने बताया कि कोंच कोतवाली क्षेत्र में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में नाबालिग बच्चों को बहला फुसला कर मानवीय और अनैतिक कृत्य किया जाता था और उसकी वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल भी करता था. इस कृत्य के खिलाफ कोंच कोतवाली में तीन मुकदमे भी पंजीकृत हुए थे. बाद में पता चला ऐसी वारदात उसने कई बच्चों के साथ की है.


NSA के तहत हुई कार्रवाई


अनैतिक कृत्य के कारण जानता में काफी आक्रोश भी था, इसलिए लोकशान्ति व्यवस्था भंग न हो इसके मद्देनजर उसके खिलाफ NSA निवारक कार्रवाई 28 /2021 की गई है, ताकि आरोपी जेल में रहे और उसको कृत्यों की सजा मिल सके.


ये भी पढ़ें.


पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर कहा- मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, मुझे गिरफ्तार कर लो